रीवा: ASI ने प्रत्याशी के लिए मांगे वोट, सोशल मीडिया पर मांगा समर्थन, SP ने किया लाइन हाजिर

रीवा के सेमरिया थाने में पदस्थ ASI पीएन सतनामी ने मंगलवार को सोशल मीडिया में प्रत्याशी के समर्थन में वोट की अपील की. पोस्ट सामने आते ही पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने ASI पर कार्रवाई करते हुए लाइन हाजिर कर दिया.

ASI ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, ‘बेहतर लोकतंत्र के लिए वोट जरूर करें. सांसद जनार्दन मिश्रा को वोट देकर भाजपा को पुनः विजयी बनाएं.’ एडिशनल एसपी विवेक लाल ने बताया कि ASI को लाइन हाजिर किया गया है. जांच के बाद विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement