बिहार: जाति तोड़ो, समाज जोड़ो” का आयोजन, वंचितों ने की पुनर्वास और पक्के मकान की मांग

नारायणपुर (भागलपुर): पंचमुखी बजरंगबली मंदिर के प्रांगण में जाति तोड़ो समाज जोड़ो का कार्यक्रम आयोजित हुआ. जिसमें दलित, वंचित समाज के साथ मंच साझा कर उन्हें भी अग्रिम पंक्ति में लाने का संकल्प लिया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सलारपुर (ख़गरिया) वासी डॉ संजीव पोद्दार ने कहा कि दलित, शोषित, वंचित को पठन-पाठन शिक्षा स्वास्थ्य से जोड़कर समाज की कड़ी में जोड़ने का काम करेंगे.

संजीव ने एक साथ भोजन करके यह सन्देश दिया कि हम सभी मानव हैं। हम सभी एक हैं. हम लोग सिर्फ काम के आधार पर बटे हुए हैं. वंचित लोगों को पुनर्वास और पक्का का मकान चाहिए. हम लोग आपस में बुद्धिजीवी लोग जब तक एक दूसरे के साथ मिल बैठकर काम नहीं करेंगे, तब तक समाज में बदलाव नहीं आएगा .

छुआछूत दूर नहीं होगा. हमें भेदभाव नहीं रखना है. भ्रष्टाचार से भेद भाव रखना है। संजीव ने कहा लोगों की समस्या समाधान के लिये तैयार हैं. हक अधिकार के लिये हमेशा आवाज उठाते रहेंगे. हम गरीबों वंचितों शोषण पीड़ितों की भी सुरक्षा की गारंटी देते हैं। जब तक अपराध पर रोक नहीं लगेगा तब तक सामान्य और स्वतंत्रता का अधिकार सिद्ध नहीं होगा.

अभी बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों को उचित मुआवजा पिछले वर्ष भी नहीं मिला है. इस वर्ष भी कुछ लोग वंचित रह रहे हैं. प्रशासनिक पदाधिकारी से मैं मांग करता हूं की पुनः सर्वे करा कर वंचित रहने वाले लोगों को उचित मुआवजा दिया जाए. प्रत्येक पंचायत में एंटी वेनम दवाई और बाढ़ प्रभावित इलाकों में एनडीआरएफ की टीम की मौजूदगी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता इंजीनियर अशोक पंडित ने किया. कार्यक्रम में उमेश शर्मा, मिथिलेश कुमार क्रांति,गोपाल शर्मा, बाबू साहब, दयानंद पंडित, संतोष मलिक, पिंटू मलिक, रामदुलारी देवी, शुभूक लाल यादव, सुबेन यादव, आदि थे.

Advertisements
Advertisement