पूर्णिया: दोस्त को 8 लाख देने के बाद पैसे मांगना पड़ा भारी. मारपीट और धमकी से परेशान युवक ने खाया जहर

पूर्णिया : पूर्णिया जिले में दोस्ती का रिश्ता एक युवक के लिए जानलेवा साबित हो गया. मंझेली गांव निवासी दीप नारायण ठाकुर (32 वर्ष) ने दोस्त से पैसे वापस मांगने पर जहर खा लिया. परिजन आनन-फानन में उसे GMCH लेकर पहुंचे. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

पीड़ित ने बताया कि उसने अपने दोस्त मो. एजाज आलम को पिछले पांच सालों में करीब 8.67 लाख रुपये दिए थे. एजाज का ईंट भट्ठा है. कारोबार बढ़ाने के लिए पहले 4.67 लाख रुपये और बाद में 4 लाख रुपये दिए गए थे. यह रकम दीप नारायण ने दूसरों से कर्ज लेकर जुटाई थी. पैसे लेते समय एजाज ने जल्द लौटाने का वादा किया था. इस बात की जानकारी उनके तीसरे दोस्त मो. शहबाज आलम को भी थी.समय बीतने के बाद भी एजाज ने न तो रुपये लौटाए और न ही ईंट दी. जब दीप नारायण ने पैसे की मांग की तो उसने 75 हजार ईंटें देने का वादा किया. उसने मुश्किल से 2 से 4 गाड़ी ईंटें दीं. बाकी देने से साफ इंकार कर दिया. चार साल तक वह टालमटोल करता रहा. छह महीने पहले पैसे मांगने पर दीप नारायण की पिटाई भी कर दी. हालांकि बाद में सुलह कर लिया और रकम लौटाने का आश्वासन दिया.

पैसे न मिलने और मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर दीप नारायण ने रविवार को जहर खा लिया. परिजन ने उसे मुंह से झाग निकलते देखा तो तुरंत अस्पताल पहुंचाया. इलाज जारी है.परिजनों का आरोप है कि एजाज ने दोस्ती का फायदा उठाया. लाखों रुपये लेने के बाद न तो पैसा लौटाया और न ही ईंटें दीं. उल्टा धमकी और मारपीट की. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

 

Advertisements
Advertisement