कोरबा: कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है. अस्पताल में डॉक्टर के नदारद होने के कारण एक महिला मरीज की हालत गंभीर हो गई. बताया जा रहा है कि मरीज को सर्पदंश (स्नेक बाइट) हुआ था, लेकिन एक घंटे तक अस्पताल में डॉक्टर के नहीं पहुंचने से उसकी स्थिति और बिगड़ गई.
इस दौरान नर्स स्टाफ ने डॉक्टर की गैरमौजूदगी में मरीज का इलाज शुरू किया, लेकिन मरीज की हालत में कोई खास सुधार नहीं हुआ. डॉक्टर न होने से नाराज परिजनों और स्थानीय लोगों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. उन्होंने अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया.परिजनों के अनुसार, उन्होंने कई बार डॉक्टर को बुलाने की मांग की, लेकिन कोई डॉक्टर मौके पर नहीं पहुंचा. अंततः मरीज की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया.
घटना की जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. इस संबंध में जिला स्वास्थ्य अधिकारी बी. एन. केसरी ने बताया कि सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे. मरीज का बीपी काफी बढ़ा हुआ था और समय पर दवा न लेने की वजह से उसकी स्थिति बिगड़ी थी. हालांकि, अब मरीज की हालत स्थिर है.
डॉ. केसरी ने यह भी बताया कि एक डॉक्टर छुट्टी पर था, दूसरा डॉक्टर किसी स्वास्थ्य शिविर में गया हुआ था और तीसरा डॉक्टर नीचे ओपीडी में व्यस्त था, जिस कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई. नर्स ने तुरंत इलाज शुरू कर दिया था. उन्होंने स्वीकार किया कि समय पर उपचार न मिलना गंभीर मामला है और इस व्यवस्था को जल्द सुधारने का आश्वासन दिया.