बेतिया : भाजपा सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने प्रशांत किशोर (पीके) के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराने की तैयारी शुरू कर दी है.सांसद ने स्पष्ट कहा है कि प्रशांत किशोर द्वारा दिए गए आपत्तिजनक और मानहानिकारक बयान को तत्काल वापस लिया जाए तथा सार्वजनिक रूप से माफी मांगी जाए.
डॉ. जायसवाल ने चेतावनी दी है कि यदि 15 दिनों के भीतर प्रशांत किशोर माफी नहीं मांगते हैं तो वह बेतिया कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे और कानूनी प्रक्रिया के तहत उन्हें जेल भेजने का काम करेंगे.उन्होंने कहा कि “राजनीति में विरोध होना अलग बात है, लेकिन किसी के चरित्र और जीवन पर बिना तथ्य के इस तरह की टिप्पणी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी.”
गौरतलब है कि प्रशांत किशोर ने हाल ही में एक बयान में सांसद डॉ. संजय जायसवाल को “टूटपुंजिया नेता” कहा था. साथ ही उन पर आरोप लगाया था कि अपने पेट्रोल पंप के धंधे को बचाने के लिए उन्होंने लंबे समय तक फ्लाईओवर का निर्माण रुकवाया और जब फ्लाईओवर बना तो उसका एलाइनमेंट बदलवाया ताकि उनका पेट्रोल पंप प्रभावित न हो. इतना ही नहीं, पीके ने यह भी कहा कि डॉ. जायसवाल अपने पिता के नाम पर राजनीति कर रहे हैं.
इस बयान से आहत भाजपा सांसद ने कहा कि प्रशांत किशोर का आरोप पूरी तरह निराधार है और इससे उनकी छवि को गंभीर क्षति पहुंचाने का प्रयास किया गया है.उन्होंने कहा कि “मैंने हमेशा क्षेत्र की जनता की सेवा की है. राजनीति सेवा का माध्यम है, किसी की व्यक्तिगत बदनामी का नहीं.”