Rewa news : डिप्टी सीएम के नाम’ में मिली धमकी सूरत स्टेशन पर रंगे हाथ पकड़ा गया फर्जी कॉलर
सूरत रेलवे स्टेशन पर एक ऐसा हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जिसने पुलिस अधिकारियों को भी चौंका दिया.एक बिना टिकट यात्री ने सिर्फ जुर्माना से बचने के लिए मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला का नाम में फोन करके RPF अधिकारी को धमकी दे डाली.लेकिन, उसका यह दुस्साहस उसे और भी बड़ी मुसीबत में डाल गया.
घटना तब शुरू हुई जब रंजीत यादव नामक एक यात्री को बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा गया.जब ड्यूटी पर मौजूद आरपीएफ उपनिरीक्षक कुलदीप सिंह उस पर नियमानुसार जुर्माना लगा रहे थे, तभी यादव ने एक कॉल किया और खुद को डिप्टी सीएम का परिचित बताकर रौब झाड़ना शुरू कर दिया.
इसके बाद, मामले को और उलझाने के लिए एक दूसरा कॉल आया. फोन करने वाले ने खुद को डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला बताते हुए सख्त लहजे में उपनिरीक्षक को धमकाया और रंजीत यादव को तुरंत छोड़ने का आदेश दिया.
हालांकि अधिकारी कुलदीप सिंह को कुछ गड़बड़ लगी.उन्होंने शांत दिमाग से जांच पड़ताल की, और जो सामने आया, उसने सबके होश उड़ा दिए.पता चला कि फोन पर डिप्टी सीएम की नकल कर धमकी देने वाला कोई और नहीं, बल्कि खुद रंजीत यादव ही था. एक छोटे से जुर्माने से बचने के लिए रंजीत ने अपनी ही चालबाजी से खुद को बुरी तरह फँसा लिया.
जांच के दौरान, रंजीत यादव ने आखिरकार अपना अपराध कबूल कर लिया.आरपीएफ ने तुरंत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और कानूनी कार्रवाई के लिए उसे रेलवे पुलिस के हवाले कर दिया.इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि झूठ का महल ज्यादा देर नहीं टिकता.