शादी का कार्ड खोलते ही फोन हैक!” – अमेठी SDM के स्टेनो बने साइबर ठगी का शिकार

अमेठी : जिले में साइबर अपराधियों ने अब प्रशासनिक अधिकारियों को भी अपने जाल में फंसा लिया है.शनिवार सुबह अमेठी एसडीएम आशीष सिंह के स्टेनो राजेश पाल का मोबाइल फोन शादी का डिजिटल कार्ड खोलते ही हैक हो गया.

 

राजेश पाल के व्हाट्सऐप पर सुबह एक मैसेज आया. इसमें एक डिजिटल शादी कार्ड और लिंक भेजा गया था, जिस पर लिखा था— “स्वागत है… शादी में जरूर आएं.” जैसे ही उन्होंने लिंक खोला, उनका फोन अचानक हैंग हो गया और पूरी तरह हैक हो गया.फोन में मौजूद जरूरी डेटा और व्यक्तिगत जानकारी खतरे में पड़ गई.

 

मोबाइल के हैक होने से घबराए स्टेनो राजेश पाल तुरंत अमेठी कोतवाली पहुंचे और पुलिस अधिकारियों को पूरी घटना की जानकारी दी.कोतवाली प्रभारी रवि सिंह ने उन्हें साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी.

 

गौरतलब है कि हाल के दिनों में अमेठी जिले में साइबर अपराधियों ने कई पुलिसकर्मियों को भी निशाना बनाया है.जामो और जगदीशपुर थानों के थाना प्रभारी और दो सिपाहियों के मोबाइल भी इसी तरह डिजिटल शादी कार्ड के बहाने हैक किए गए थे और उनके बैंक खातों से पैसे निकाल लिए गए थे.

 

प्रशासन और पुलिसकर्मियों तक पर साइबर हमलों की इस श्रृंखला ने जिले में सनसनी फैला दी है.अधिकारियों ने लोगों को चेतावनी दी है कि किसी भी संदिग्ध लिंक, अज्ञात नंबर से आए डिजिटल कार्ड या एप्लीकेशन फाइल को खोलने से बचें.

Advertisements
Advertisement