गया : गया में होने वाले पितृपक्ष मेले को लेकर रेलवे ने श्रद्धालुओं के लिए बड़ी राहत दी है. भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने जबलपुर, रानी कमलापति (भोपाल) और सोगरिया (कोटा) से गया तक पितृपक्ष स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का ऐलान किया है. ये ट्रेनें सितंबर माह में अलग-अलग तारीखों पर चलेंगी. यात्रियों की सुविधा के लिए इन ट्रेनों में एसी, स्लीपर और जनरल कोच लगाए जाएंगे.
ट्रेनों का शेड्यूल:
1. रानी कमलापति–गया स्पेशल (01661/01662):
ट्रेन संख्या 01661 रानी कमलापति स्टेशन से 7, 12 और 17 सितंबर को दोपहर 1:20 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 9:30 बजे गया पहुंचेगी. यह ट्रेन डीडीयू स्टेशन पर भी रुकेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 01662 गया से 10, 15 और 20 सितंबर को दोपहर 2:15 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 10:45 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी.
2. जबलपुर–गया पितृपक्ष स्पेशल (01705/01706):
ट्रेन संख्या 01705 जबलपुर से 9, 14 और 19 सितंबर को शाम 7:35 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 9:30 बजे गया पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 01706 गया से 8, 13 और 18 सितंबर को दोपहर 2:15 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 4:15 बजे जबलपुर पहुंचेगी.
3. सोगरिया (कोटा)–गया पितृपक्ष स्पेशल (09817/09818):
ट्रेन संख्या 09817 सोगरिया से 6, 13 और 20 सितंबर को रात 11:10 बजे खुलेगी और अगले दिन रात 11:45 बजे गया पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 09818 गया से 8, 15 और 22 सितंबर को रात 1:15 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 1:10 बजे सोगरिया पहुंचेगी.
इन स्पेशल ट्रेनों में एसी फर्स्ट, एसी सेकेंड, एसी थर्ड, इकोनॉमी थर्ड, स्लीपर और जनरल कोच लगाए जाएंगे. रेलवे का यह विशेष प्रबंध श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए किया गया है ताकि पितृपक्ष मेले में शामिल होने वाले हजारों लोग बिना परेशानी अपनी मंजिल तक पहुंच सकें.