Uttar Pradesh: खाद की किल्लत को लेकर भड़के किसान, विभिन्न समस्याओं को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन

प्रतापगढ़: यूरिया खाद की किल्लत तथा नहरों में टेल तक पानी न होने समेत विभिन्न समस्याओं को लेकर सोमवार को अन्नदाता किसान यूनियन भारत ने तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया.

यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव भानु प्रताप सिंह तथा जिला महासचिव राजू गौतम की अगुवाई में किसानों ने सभागार के सामने सभा कर किसानों के उत्पीड़न पर संघर्ष का ऐलान किया. डीएम को संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए यूनियन ने यूरिया खाद के अभाव में फसल नुकसान तथा खाद की कालाबाजारी के समाधान पर कार्रवाई की मांग उठाई.

वहीं छुटटा मवेशियों से फसल नुकसान व फसलों की सिंचाई के समय नहरों में पानी न आने का भी मुददा किसान नेताओं ने जोरशोर से उठाया. किसान नेताओं ने किसानों के बढ़े हुए बिजली बिल के जरिए भी जुर्माने के नाम पर उत्पीड़न पर भी रोक लगाने की मांग उठाई है. महासचिव भानु प्रताप सिंह ने प्रशासन को आगाह किया कि समाधान न होने पर आंदोलन तेज किया जाएगा. संचालन जिला महासचिव राजू गौतम ने किया.

इस मौके पर अरविंद कुमार सिंह, हरिश्चंद्र पाण्डेय, शिवाकांत पाण्डेय, माले खां, शंकरलाल वर्मा, रामसजीवन विश्वकर्मा, नीतू गौतम आदि रहे.

Advertisements
Advertisement