सिरोही: गणेश विसर्जन के दौरान युवक नदी में डूबा, 24 घंटे बाद भी नहीं मिला सुराग…माउंट आबू आपदा दल और SDRF की टीमें तलाश में जुटीं

सिरोही: आबूरोड के पास स्थित किवरली गांव में रविवार शाम गणेश प्रतिमा विसर्जन के बाद एक युवक बनास नदी के रपट पर नहाने गया और तेज बहाव में बह गया. सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन अंधेरा और तेज पानी के प्रवाह के कारण उसे ढूंढा नहीं जा सका. सोमवार सुबह से माउंटआबू आपदा प्रबंधन दल और एसडीआरएफ की टीमें लगातार तलाशी अभियान चला रही हैं.


नहाने गए पांच दोस्त, चार बचे- एक लापता

जानकारी के अनुसार उमरनी, आबूरोड निवासी पिंटू राणा उर्फ बिट्टू (23) रविवार शाम गणपति विसर्जन के बाद अपने पांच दोस्तों के साथ किवरली स्थित बनास नदी रपट पर नहाने गया था. अचानक पानी का बहाव तेज हो गया और सभी युवक उसमें बहने लगे. स्थानीय लोगों की तत्परता से चार युवकों को बचा लिया गया, लेकिन पिंटू राणा बहाव में फंसकर लापता हो गया.
अंधेरे और बहाव ने रोका बचाव अभियान

घटना की जानकारी मिलते ही आबूरोड सदर थाना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. तत्काल खोजबीन की कोशिश की गई, लेकिन तेज बहाव और अंधेरा होने के कारण तलाश रोकनी पड़ी. सोमवार सुबह एक बार फिर से माउंटआबू आपदा प्रबंधन दल और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और युवक की तलाश शुरू की.

नगरपालिका की चेतावनी- बहाव में न उतरें

इस घटना के बाद नगरपालिका प्रशासन ने आमजन को बार-बार भोंपू प्रचार के जरिए सचेत किया है. लोगों से अपील की जा रही है कि वे तेज बहाव वाले पानी में न उतरें और न ही वाहनों को नदी-नालों से पार करने का प्रयास करें. साथ ही बनास नदी, प्राकृतिक नालों और अन्य खतरनाक स्थानों पर चेतावनी बोर्ड लगाए जा रहे हैं ताकि लोग सतर्क रहें और हादसों से बच सकें.

Advertisements
Advertisement