जमुई : जमुई में शराब तस्करों की बड़ी साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया है. तस्करों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए गाड़ियों पर जन सुराज का पोस्टर लगा रखा था, लेकिन उनकी यह चालाकी कामयाब न हो सकी.जानकारी के अनुसार, उत्पाद विभाग की टीम ने सोनो प्रखंड अंतर्गत डुमरी चेकपोस्ट से पीछा करते हुए सोनो–चरकापत्थर मार्ग पर घुटवे गांव के पास एक संदिग्ध कार को पकड़ लिया. तलाशी में कार से 354 बोतल विदेशी शराब (करीब 155 लीटर) बरामद की गई. हालांकि, मौका पाकर तस्कर फरार हो गए.
वहीं पुलिस ने बताया कि शराब की यह खेप झारखंड से शेखपुरा ले जाई जा रही थी. शक है कि तस्कर राजनीतिक संगठन का पोस्टर लगाकर कार्रवाई से बचना चाहते थे, लेकिन टीम की मुस्तैदी से उनकी योजना धरी रह गई. इस कार्रवाई में ASI राकेश कुमार और पिंटू कुमार की विशेष भूमिका रही.
उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने बताया कि फरार तस्करों की पहचान की जा रही है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. जब्त कार और शराब को उत्पाद थाना लाया गया है.वहीं अधिकारियों का कहना है कि शराबबंदी कानून को तोड़ने वालों पर अब और कड़ी कार्रवाई की जाएगी.इस घटना के बाद तस्करों में हड़कंप मच गया है.