कर्नाटक में गणेश उत्सव के दौरान निकाले जा रहे विसर्जन जुलूस में खुशी का माहौल कुछ ही क्षणों में मातम में बदल गया। मंड्या और चिक्कबल्लापुर जिलों में डांस करते समय दो लोगों को हार्ट अटैक आ गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, मैसूर जिले में एक व्यक्ति पूजा के दौरान ट्रैक्टर से गिर पड़ा और उसकी जान चली गई।
मंड्या जिले के केआर पेटे तालुका के जोत्तनपुरा गांव में रविवार को गणेश विसर्जन जुलूस निकाला जा रहा था। इसी दौरान डीजे की धुन पर नाच रहे मंजूनाथ नामक व्यक्ति को अचानक दिल का दौरा पड़ गया। कुछ ही क्षणों में वह गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। यह दृश्य जुलूस में मौजूद लोगों के मोबाइल कैमरे में कैद हो गया।
इसी तरह की घटना चिक्कबल्लापुर जिले के शिदलाघट्टा तालुका के बोडागुरु गांव में हुई। यहां नागवल्ली गीत पर नाचते समय 40 वर्षीय किसान लक्ष्मीपति को हार्ट अटैक आ गया। वह बेहोश होकर गिर पड़े और उन्हें बचाया नहीं जा सका। लक्ष्मीपति के परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं, जिन पर अचानक दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
उधर, मैसूर जिले के हुंसूर तालुका के हरावे गांव में भी त्रासदी घटी। गांव में गणेश विसर्जन जुलूस ट्रैक्टर से निकाला जा रहा था। इसी दौरान 34 वर्षीय राजू भगवान गणेश की पूजा करने ट्रैक्टर पर सवार हुआ, लेकिन अचानक संतुलन बिगड़ने से नीचे गिर पड़ा। परिजन और ग्रामीण उसे अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
इन घटनाओं से जहां ग्रामीणों में गहरा शोक है, वहीं प्रशासन लोगों से अपील कर रहा है कि उत्सव के दौरान सतर्कता और स्वास्थ्य का ध्यान रखें। गणेशोत्सव में उमंग और आस्था के बीच घटी ये घटनाएं सभी को यह संदेश दे गईं कि खुशी के पल में भी सावधानी बरतना बेहद जरूरी है।