जशपुर: शिक्षा विभाग के विकासखण्ड शिक्षा कार्यालयों का अधिकारियों ने किया आकस्मिक निरीक्षण

जिले में शिक्षा विभाग के क्रियाकलापों को दुरुस्त करने के लिए कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देशानुसार विभाग के कार्यालयों एवं स्कूलों की आकस्मिक निरीक्षण अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। जिसके तहत सोमवार को सभी विकासखंडों के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिसमें एसडीएम नंदजी पाण्डेय के द्वारा विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय कुनकुरी का औचक निरीक्षण किया गया। वहीं एसडीएम बगीचा प्रदीप राठिया ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बगीचा का निरीक्षण किया गया। कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी पत्थलगांव का एसडीएम ऋतुराज सिंह बिसेन एवं नायब तहसीलदार भीष्म पटेल ने निरीक्षण किया। कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी फरसाबहार का औचक निरीक्षण एसडीएम ओंकारेश्वर सिंह एवं नायब तहसीलदार सुशील सेन द्वारा किया गया। इस अवसर पर एसडीएम फरसाबहार ने पाठ्यक्रम आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत शिक्षकों को दिए जाने वाले प्रशिक्षण में शामिल होकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इसी प्रकार विकासखंड शिक्षा अधिकारी  कार्यालय मनोरा का निरीक्षण नायब तहसीलदार ओंकार बघेल, विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय दुलदुला का निरीक्षण नायब तहसीलदार राहुल कौशिक, विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय जशपुर का निरीक्षण तहसीलदार जयश्री राजमनपथे, विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय कांसाबेल का निरीक्षण नायब तहसीलदार आस्था चंद्राकर द्वारा किया गया। औचक निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने कार्यालय में सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को समय पर उपस्थित होने, कार्यालय में स्वच्छ्ता रखने, फाइलों का व्यवस्थित संधारण करने, कार्यालय को व्यवस्थित करने आदि के निर्देश दिए गए। आकस्मिक निरीक्षण में अनुपस्थित पाए गए कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु कलेक्टर द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं।

Advertisements
Advertisement