उदयपुर: जयपुर के पुलिस मुख्यालय द्वारा साइबर अपराधों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत, उदयपुर पुलिस ने अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी का भंडाफोड़ किया है. जिला पुलिस अधीक्षक, योगेश गोयल के निर्देश पर, पुलिस ने 31 अगस्त 2025 को देवाली नीमचखेड़ा में एक घर पर छापा मारा और आरोपी मयंक सिंह रत्नावत (30) को ऑनलाइन गेमिंग और सट्टा चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया.
पुलिस टीम ने आरोपी के पास से छह मोबाइल फोन, छह फर्जी सिम कार्ड, सात डेबिट कार्ड और एक चेक बुक जब्त की है. पूछताछ के दौरान, आरोपी मयंक सिंह ने बताया कि वह अपने साथियों, अर्पित सिंह चौहान (निवासी बांसवाड़ा) और नवल किशोर शर्मा उर्फ मेडी (निवासी नवरतन कॉम्प्लेक्स, उदयपुर) के साथ मिलकर DAIMOND EXCHANG नामक वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन सट्टा चलाता था.
वे क्रिकेट, फुटबॉल और टेनिस जैसे खेलों पर दांव लगवाते थे। वे ग्राहकों से आईडी बनाने और कॉइन रिचार्ज के नाम पर ऑनलाइन भुगतान लेते थे. जीतने वाले ग्राहकों को उनकी जीती हुई राशि वापस दी जाती थी. जबकि हारने वाले ग्राहकों से मिली राशि का 50% हिस्सा मयंक और उसके साथी रखते थे और बाकी का 50% नवल किशोर शर्मा को दिया जाता था.
इस मामले में, आरोपी मयंक सिंह रत्नावत को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके खिलाफ राजस्थान सार्वजनिक धूत अध्यादेश 1949 की धारा 3 और 4, भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 318(4), 319(2), 338, 336(3), 340(2), 61(2) और आईटी एक्ट की धारा 66(बी) और 66(डी) के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले की आगे की जांच हाथीपोल थानाधिकारी द्वारा की जा रही है.
इस सफल कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में डीएसटी प्रभारी पुलिस निरीक्षक श्याम सिंह रत्नू और थानाधिकारी अम्बामाता मुकेश सोनी के साथ-साथ दोनों थानों की अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल थे. पुलिस ने इस कार्रवाई के जरिए ऑनलाइन सट्टेबाजी के खिलाफ अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है.