सुल्तानपुर में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा, कमला नेहरू संस्थान में छात्राओं के लिए ई-रिसोर्स वर्कशॉप शुरू

सुल्तानपुर: कमला नेहरू भौतिक एवं सामाजिक विज्ञान संस्थान के केंद्रीय पुस्तकालय द्वारा नवागत छात्राओं को रिसोर्सेज की सुविधा का सफलतम उपयोग कर सकने हेतु एक वर्कशॉप का आयोजन का आज शुभारंभ हुआ, जो 11 सितंबर तक चलेगा. प्रतिवर्ष की तरह संस्थान के छात्रों को प्रशिक्षित करवाना, जिससे इलेक्ट्रॉनिक पाठय सामग्री के उपयोग मे दक्षता हासिल हों. जिससे वह प्रिंट सामग्री के साथ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा जो बुक्स जर्नल्स आर्टिकल्स शोध पत्र संस्थान द्वारा सब्सक्राइब किए गए अथवा केंद्र और राज्य सरकार द्वारा निशुल्क रूप में छात्र-छात्राओं के लिए उपलब्ध है, उसका सफलता के साथ उपयोग वह कर सकते हैं.

इस हेतु काफी पहले से संस्थान के प्रबंधक विनोद सिंह (विधायक सुल्तानपुर) ने निर्देश दिया था कि बदलते परिवेश में तकनीकी माध्यम से जो सुविधा छात्राओं और शिक्षकों को मिलनी चाहिए, उनको इस हेतु प्रशिक्षित करें. जिससे वह इसका उपयोग कर अपनी जानकारी को और समृद्ध कर सकें. यही मंतव्य प्राचार्य प्रो. डॉ.आलोक कुमार सिंह और पुस्तकालय समिति का भी रहा है, संस्थान प्राचार्य ने आज इसका शुभारंभ किया. इसकी उपयोगिता और भविष्य में होने वाली प्रतियोगिता में इसकी उपयोगिता को छात्रों से साझा किया. पुस्तकालय ने संस्थान की ही तरह प्रदेश में सम्मानजनक स्थान प्राप्त किया है.

कमला नेहरू संस्थान, पुस्तकालय विज्ञान का कोर्स भी 2025 से शुरू कर दिया है, जिसका उद्देश्य जनपद और जनपद के बाहर पुस्तकालयों में अपने छात्रों को सेवा करने हेतु दक्ष बनाना और रोजगार का अवसर शुल्क करना है. प्रशिक्षित छात्रों को ई-सर्टिफिकेट वर्कशॉप का दिया जाएगा. इस अवसर पर उप प्राचार्य एवं पुस्तकालय समिति के समन्वय डॉक्टर शक्ति सिंह, मुख्यअनुशासता डॉ सुधांशु प्रताप सिंह, उप परीक्षा नियंत्रक डॉ.अतुल सिंह, पुस्तकालय के प्रवक्ता डॉ.विश्वदीप खरवार, विजय कुमार सिंह, मोहम्मद शाहिद, सुधीर कुमार सिंह, कोमल सिंह, प्रहर्ष मिश्रा, दीपक वर्मा ,विकास राव, कपिल यादव सहित आदि लोग मौजूद रहे.

Advertisements
Advertisement