उत्तर प्रदेश: मवेशी चरा रहे दो किसानों पर गिरी आकाशीय बिजली, हुई दर्दनाक मौत

उत्तर प्रदेश: आकाशीय बिजली की चपेट में आकर राजस्व ग्राम मुहम्मदपुर खुर्द परगना हिसामपुर तहसील कैसरगंज निवासी पेशकार व भल्लर की मृत्यु हो गई है. थाना जरवल रोड पुलिस द्वारा मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है. तहसील प्रशासन द्वारा मृतक के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी गई. प्रशासन की तरफ से पीड़ित परिवार को अनुमन्य आर्थिक सहायता दिए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जा रही है.

पूरा मामला उत्तर प्रदेश के जरवल रोड थाना क्षेत्र का है, जहां पर आकाशीय बिजली गिरने से दो किसानों की मौत हो गई है. मृतकों की पहचान हिसामपुर गांव निवासी पेशकार उम्र 45 वर्ष और राम मूरत उर्फ भल्लर उम्र 50 वर्ष के रूप में हुई है. घटना देर शाम की है, जब दोनों किसान नदी के किनारे मवेशी चरा रहे थे, इसी दौरान बारिश शुरू हो गई, अचानक तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिर गई.

दोनों किसान इसकी चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई. सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी अखिलेश सिंह और थाना प्रभारी जरवल रोड मौके पर पहुंचे. उन्होंने परिजनों से घटना की जानकारी ली, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उपजिलाधिकारी ने बताया कि मृतकों के परिवार को सरकार की ओर से आर्थिक सहायता दी जाएगी. मुआवजे की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, घटना से मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

Advertisements
Advertisement