लापता सांसद के लिए राष्ट्रपति को देंगे ज्ञापन और पुलिस में रिपोर्ट होगी दर्ज: ओमप्रकाश 

सुल्तानपुर: चुनाव जीतने के बाद संसद द्वारा लोकसभा क्षेत्र में ना तो प्रतिनिधि बनाना और ना ही स्थाई कार्यालय खोलने का मामला बेहद गंभीर है. सुल्तानपुर में पहली बार समाजवादी पार्टी का निषाद समाज से राम भुवाल निषाद हुए हैं सांसद. हम इनका स्वागत करते हैं, किंतु एक वर्ष से अधिक हो जाने के बावजूद न कार्यालय और न ही प्रतिनिधिना होना और खुद भी लापता रहना जनता के साथ धोखा एवं छलावा का प्रत्यक्ष प्रमाण है.

प्रदेश अध्यक्ष प्रबुद्ध प्रकोष्ठ जदयू उत्तर प्रदेश ओम प्रकाश उपाध्याय ने कहा जनहित में हमने इस स्थिति का विरोध किया एवं जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन 22 अगस्त को सिटी मजिस्ट्रेट को दिया, जिसमें इस बात की मांग की गई की. 10 दिन में कार्यालय एवं प्रतिनिधि न होने पर प्रबल विरोध एवं आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा. दुखद बात यह है कि 10 दिन बीत जाने के बावजूद भी ना तो स्थाई कार्यालय खुला और ना ही प्रतिनिधि की नियुक्ति हुई.

अतः बाध्य होकर कल 2 सितंबर को महामहिम राष्ट्रपति महोदया संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी सुल्तानपुर के द्वारा प्रेषित किया जाएगा एवं पुलिस अधीक्षक महोदय को प्रार्थना पत्र देकर लापता सांसद प्रतिनिधि एवं कार्यालय खोजवाने की मांग भी की जाएगी. जिसका दायित्व संबंधितों पर ही होगा.

Advertisements
Advertisement