कुमार विश्वास की पत्नी मंजू शर्मा ने राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन से दिया इस्तीफा

राजस्थान की सियासत और प्रशासनिक हलकों में बड़ी हलचल मचाते हुए मशहूर कवि और पूर्व आप नेता कुमार विश्वास की पत्नी मंजू शर्मा ने राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) की सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका कार्यकाल 14 अक्टूबर 2026 तक तय था, लेकिन उन्होंने बीच में ही पद छोड़ने का फैसला लिया।

मंजू शर्मा ने 15 अक्टूबर 2020 को इस जिम्मेदारी का कार्यभार संभाला था। आयोग में उनकी मौजूदगी को हमेशा एक संतुलित और प्रभावी भूमिका के तौर पर देखा जाता रहा है। हालांकि, अचानक उनके इस्तीफे की वजह को लेकर अब कई तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं। सूत्रों के मुताबिक उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से यह कदम उठाया है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में इसे लेकर अलग-अलग अटकलें लगाई जा रही हैं।

राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन राज्य की सबसे बड़ी भर्ती एजेंसी है, जो प्रशासनिक सेवाओं और अन्य महत्वपूर्ण पदों के लिए परीक्षाओं का आयोजन करती है। ऐसे में किसी सदस्य का कार्यकाल खत्म होने से पहले इस्तीफा देना सामान्य नहीं माना जाता। यही वजह है कि मंजू शर्मा के इस फैसले ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है।

बताया जा रहा है कि मंजू शर्मा ने अपना इस्तीफा राज्यपाल को भेज दिया है। फिलहाल सरकार की ओर से इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। उनके अचानक पद छोड़ने के बाद अब आयोग में रिक्त हुई सीट पर नए सदस्य की नियुक्ति को लेकर प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है।

मंजू शर्मा अपने शांत और संयमित स्वभाव के लिए जानी जाती हैं। आयोग के कामकाज में उनकी भूमिका को हमेशा अहम माना गया। वह विभिन्न परीक्षाओं और चयन प्रक्रियाओं में पारदर्शिता और निष्पक्षता पर जोर देती रही हैं।

हालांकि, इस्तीफे के पीछे की असली वजह क्या है, यह साफ नहीं हो पाई है। जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में इस पर ज्यादा स्पष्टता आ सकती है। वहीं, राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि इस घटनाक्रम का असर आयोग के कामकाज और भविष्य की नियुक्तियों पर जरूर देखने को मिलेगा।

Advertisements
Advertisement