रायपुर में बिना हेलमेट भी मिल रहा पेट्रोल…VIDEO:पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के दावे फेल

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज यानी 1 सितंबर से बिना हेलमेट पेट्रोल न देने का फैसला पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन ने लिया था, लेकिन यह नियम पहले ही दिन फेल हो गया। शहर के अधिकांश पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट वालों को भी पेट्रोल दिया जा रहा है।

Advertisement1

छत्तीसगढ़ पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के इस फैसले का पहले दिन ही रियलिटी चेक किया। इस दौरान जयस्तंभ चौक स्थित पेट्रोल पंप पर किसी तरह का पालन नहीं दिखा। शहीद स्मारक के पास भी बिना हेलमेट पेट्रोल आसानी से दिया जा रहा था। घड़ी चौक के पंप पर भी यही हाल देखने को मिला।

घड़ी चौक स्थित पंप पर तो लोग जुगाड़ लगाकर पेट्रोल भरवा रहे थे। वहां मौजूद लोगों से हेलमेट लेकर पंप पर दिखाया और फिर पेट्रोल भरवा लिया। कर्मचारी बिना किसी रोक-टोक के सभी को पेट्रोल दे रहे थे। जबकि एसोसिएशन ने स्पष्ट कहा था कि बिना हेलमेट पेट्रोल पंप पर पेट्रोल नहीं मिलेगा।

वहीं भिलाई में आरटीओ और ट्रैफिक पुलिस ने हेलमेट न पहनने वालों को माला पहनाई और हेलमेट लगाने के लिए जागरूक किया।

रायपुर में बिना हेलमेट के पेट्रोल भराने के दौरान विवाद करने को लेकर पुलिस करेगा या हंगामा करेगा तो उसके खिलाफ प्रशासन और पुलिस सीधे कार्रवाई करेगी। बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं मिलने पर जो लोग विवाद करेंगे उनसे सीधे पुलिस निपटेगी। पंप वाले इसकी शिकायत डायल 112 में कर सकते हैं।

पुलिस से जारी आंकड़ों के मुताबिक हेलमेट नहीं लगाने की वजह से रायपुर में पिछले 7 महीने में 214 लोगों ने जान गंवाई है, जबकि 150 से ज्यादा को गंभीर चोटें आईं। इसी तरह सीट बेल्ट नहीं लगाने की वजह से 20 से ज्यादा लोगों की जान गई है। इसमें अधिकांश कार ड्राइवर हैं। इन्हीं मौतों की वजह से पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन ने फैसला लिया है।

Advertisements
Advertisement