समस्तीपुर: जिले के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को ले एनडीए का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन आगामी 08 सितंबर को किया जाएगा. इस बाबत सोमवार को स्थानीय लोहिया आश्रम स्थित जदयू कार्यालय में एनडीए के नेताओं व पार्टी पदधारकों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक में पूर्व विधायक राजकुमार राय को कार्यक्रम का संयोजक नियुक्त किया गया.
इस अवसर पर जदयू के जिलाध्यक्ष डॉ दुर्गेश राय ने बताया कि इस सम्मेलन में बिहार सरकार के मंत्री रत्नेश सदा भी शामिल होंगे. इसके अलावा सांसद लवली आनंद, जीवेश मिश्रा और जनार्दन सिंह सिंग्रीवाल भी मौके पर मौजूद रहेंगे. बताया जाता है कि स्थानीय हसनपुर हाइस्कूल के मैदान में होने वाले इस कार्यकर्ता सम्मेलन में हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से दस हज़ार से अधिक कार्यकर्ताओं के शामिल होने की उम्मीद है. इसको लेकर एनडीए के कार्यकर्ता घर-घर जाकर सरकार की उपलब्धियों का प्रचार करेंगे.
वहीं हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में एनडीए गठबंधन के होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर पूर्व विधायक व समस्तीपुर जिला जदयू के मुख्य प्रवक्ता सह कार्यकर्ता सम्मेलन के संयोजक राजकुमार राय ने बताया कि बिहार राज्य सहित पूरे हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनसरोकार से जुड़े कार्यों की जानकारी आमजनता तक पहुंचाने के लिए एनडीए गठबंधन के सभी नेता एवं कार्यकर्ता पूरी चट्टानी एकता के साथ लगातार कार्य करेंगे.
बैठक में एनडीए नेता डॉ अंजनी कुशवाहा, बिमल कुमार जितेंद्र, विजय यादव, संजीव कुमार कुशवाहा, देवव्रत कुशवाहा, पिंकी सिंह सहित अन्य गणमान्य एनडीए के नेता मौजूद रहे.