अब राहुल गांधी के हाइड्रोजन बम वाले बयान पर सियासत, प्रशांत किशोर बोले- ‘हम लोगों की…’

बिहार के सासाराम से शुरू हुई वोटर अधिकार यात्रा का सोमवार (01 सितंबर, 2025) को पटना में समापन हो गया. इस मौके पर राहुल गांधी ने सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी को चेताया और कहा कि एटम बम से बड़ा हाइड्रोजन बम होता है. बीजेपी के लोग तैयार हो जाओ, हाइड्रोजन बम आ रहा है. वोट चोरी की सच्चाई पूरे देश को पता चलने जा रही है. उनके इस बयान के बाद अब बिहार में सियासत शुरू हो गई है. उनके बयान पर जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने प्रतिक्रिया दी है.

पीके ने मधुबनी में पत्रकारों से कहा, “राहुल गांधी आएंगे मोदी जी को गाली देंगे. मोदी जी आएंगे तो राहुल गांधी को गाली देंगे. कोई ये नहीं बताएगा कि बिहार के युवाओं को रोजगार कैसे मिलेगा. बिहार में पलायन कब बंद होगा. बिहार में बच्चों के लिए पढ़ाई कब होगी. मोदी और राहुल गांधी की लड़ाई में हम लोगों की कोई दिलचस्पी नहीं है. हम लोगों की रुचि है कि बिहार में रोजगार होना चाहिए. बिहार से पलायन बंद होना चाहिए.”

सीतामढ़ी और मधुबनी में पीके ने की जनसभा

सोमवार को प्रशांत किशोर ने अपनी बिहार बदलाव यात्रा के तहत सीतामढ़ी और मधुबनी में जनसभा की. सीतामढ़ी के बाजपट्टी में जनसभा के दौरान जनता से बड़ा वादा करते हुए कहा कि दिसंबर 2025 से 60 साल से अधिक उम्र के हर पुरुष और महिला को 2000 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी. जब तक सरकारी विद्यालयों में सुधार नहीं हो जाएगा, तब तक आप अपने 15 साल से कम उम्र के बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ाएं और उनकी फीस सरकार भरेगी ताकि गरीब का बच्चा भी अंग्रेजी मीडियम स्कूल में पढ़ सके.

प्रशांत किशोर ने यह भी कहा कि इस साल बिहार की बदहाली की आखिरी दिवाली और छठ होगी. छठ के बाद बाजपट्टी के या सीतामढ़ी के युवाओं को 10-12 हजार रुपये की मजदूरी करने के लिए अपना घर-परिवार छोड़कर नहीं जाना पड़ेगा. बिहार भर के ऐसे 50 लाख युवाओं को वापस बुलाकर उन्हें यहीं 10-12 हजार रुपये का रोजगार दे दिया जाएगा.

Advertisements
Advertisement