मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के भौंती थाने में तैनात एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर को एक लड़की के साथ वीडियो बनाना काफी महंगा पड़ गया है. वीडियो में एएसआई एक लड़की और हिस्ट्रीशीट के साथ पार्टी करते हुए नजर आए हैं. वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने एएसआई को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. साथ ही मामले की जांच के आदेश दिए हैं. इस पूरे मामले में निलंबित अधिकारी की भी सफाई सामने आई है.
शिवपुरी के भौंती थाने में तैनात एएसआई जितेंद्र जाट का एक वीडियो इन दिनों तेजी से सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह एक कमरे में एक लड़की और आपराधिक पृष्ठभूमि के एक व्यक्ति के साथ पार्टी करते हुए दिख रहे हैं. इसके अलावा वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक लड़की सेल्फी लेते हुए वीडियो बना रही है, जबकि एएसआई जितेंद्र जाट बैकग्राउंड में बज रहे गाने पर डांस की करते दिख रहे हैं.
ASI सस्पेंड
इस वीडियो पर संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने एएसआई जितेंद्र जाट के व्यवहार को अमर्यादित एवं सेवा नियमों के विपरीत बताते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इसके अलावा उन्होंने मामले की जांच के निर्देश जारी किए हैं. इस पूरे मामले पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ का कहना है कि भौंती पुलिस थाने में तैनात एएसआई जितेन्द्र जाट का सोशल मीडिया पर आपराधिक पृष्ठभूमि के व्यक्ति के साथ सोशल गैदरिंग करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है.
‘राखी बांधने आई थी युवती’
पहली नजर में यह मामला अमर्यादित आचरण और सेवा नियमों के विपरीत पाया गया है. इस पर कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं, इस पूरे मामले में एएसआई जितेन्द्र जाट की भी सफाई सामने आई है. उन्होंने बताया कि एक साल पहले भौंती थाना क्षेत्र में कुएं से युवक-युवती की लाश बरामद हुई थी. उस समय मौके पर एक युवती मिली थी, जिसने पुलिस कार्रवाई में सहयोग किया था. बाद में जन्माष्टमी के मौके पर वह युवती अपने साथी के साथ राखी बांधने उनके घर आई थी और तभी उसने यह वीडियो बना लिया था.