शिवहर : शिवहर जिले के परदेशिया इलाके में सोमवार देर शाम एक सड़क हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों की पहचान अमित कुमार (पिता संजय सिंह, निवासी सुगिया कटसरी वार्ड संख्या-11) और अंकित कुमार (पिता विनोद सिंह, निवासी पटिदार) के रूप में हुई है.
दोनों युवक शिवहर की ओर आ रहे थे तभी हादसा हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सरोजा सीताराम अस्पताल, शिवहर में भर्ती कराया गया. हालांकि, अमित कुमार के भाई कुणाल कुमार ने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया. उनका कहना है कि डॉक्टरों ने करीब आधे घंटे बाद मरीज का बीपी चेक किया.
डॉक्टरों के मुताबिक, दोनों युवकों के सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं. अंकित कुमार की हालत नाजुक देखते हुए उसे तुरंत मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया. वहीं, अमित कुमार को भी इलाज के लिए मुजफ्फरपुर भेजा जा रहा है.घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया. लोगों ने सड़क पर अंधेरे और सुरक्षा व्यवस्था की कमी को हादसे की बड़ी वजह बताया. परिजनों ने इलाज में लापरवाही के लिए प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की.प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों को आश्वासन दिया कि सड़क सुरक्षा और अस्पताल व्यवस्था में सुधार के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है.