बक्सर : बक्सर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. औद्योगिक थाना क्षेत्र के दहीवर गांव में रविवार देर रात चावल-पास्ता खाने से पिता और पुत्र की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए.
मृतकों की पहचान किशन बिहारी और उनके तीन वर्षीय पुत्र अमित के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, रात में परिवार ने पास्ता-चावल का भोजन किया था.लगभग 9 बजे खाना खाने के बाद सभी की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी. आनन-फानन में सभी को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान किशन बिहारी और उनके पुत्र अमित की मौत हो गई.वहीं, किशन बिहारी की पत्नी पूजा देवी, चाची प्रेमा देवी, बेटियां सुप्रिया और अमृता तथा पड़ोसी चंदन की बेटी दिया की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. अधिकारियों ने बताया कि एफएसएल टीम को बुलाया गया है और भोजन के सैंपल जांच के लिए भेजे जाएंगे. मौत के सही कारण का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा.पुलिस ने कहा कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है.