भरतपुर: पुलिस थाना सेवर द्वारा कार्रवाई करते हुए सरिया व धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने वाले 15000 रू के ईनामी बदमाश विजय मीणा को गिरफ्तार किया है. जिला पुलिस अधीक्षक दिगंत आनन्द के निर्देश पर एडिशनल एसपी सतीश कुमार यादव और वृत ग्रामीण आकांक्षा के नेतृत्व में गठित टीम ने बॉसी बस स्टैण्ड पर दुकानदार के साथ धारदार हथियार व सरियों से बुरी तरह मारपीट कर घायल करने तथा मौके से फरार 15000 रु के ईनामी बदमाश विजय मीणा पुत्र बदनसिंह मीणा को गिरफ्तार किया है.
17 जुलाई 2025 को बॉसी बस स्टैण्ड पर दुकान के अंदर बैठे दुकानदार पर विजय मीणा व उसके साथियों द्वारा पूर्व में दर्ज मुकदमें में राजीनामा का दबाब बनाने के लिये दुकानदार पर चाकू सरियों से हमला कर जान से मारने की नियत से वार कर व उसके साथियों ने सरिया से मारपीट कर अधमरा कर मौके से फरार हो गए.
मौके से फरार बदमाश ने अपना वर्चस्व बढ़ाने व आस पास भय का माहौल बनाने व अपनी गैंग को बढ़ाने के लिये सोशल मीडिया पर तरह तरह के वीडियों अपलोड कर युवा वर्ग को अपराध की दुनिया में जुड़ने के लिए प्रेरित कर रहा था. इन बदमाशों के उपर जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर द्वारा 15000-15000 रु का ईनाम घोषित किया.
बदमाश विजय मीणा को पकड़ कर ला रहे थे तभी रास्ते में शौच करने के बहाने से गाड़ी को रूकवाकर पुलिस को चकमा देकर विजय मीणा भाग गया. जिसका पुलिस पार्टी द्वारा करीब 02 घण्टे तक पीछा किया गया तो उक्त बदमाश विजय मीणा जाट मडौली बांध पर बने एक कमरे में घुस कर कमरे की छत पर चढ़ गया और पुलिस को पीछा करते हुए देखने पर वह छत से नीचे कूद गया. जिससे उसको चोटें आई. वहीं आरोपी का इलाज आरबीएम हॉस्पीटल कराया गया. ईनामी बदमाश विजय मीणा से मामले में पूछताछ कर गिरफ्तार किया गया.