दरभंगा: दरभंगा में कांग्रेस यात्रा के दौरान युवक की बाइक गायब, राहुल गांधी ने नई बाइक देकर दिलाया इंसाफ

दरभंगा : दरभंगा में 27 अगस्त को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान एक बड़ा मामला सामने आया था. इस दौरान लाइन होटल चलाने वाले शुभम सौरव की पल्सर 220 बाइक गायब हो गई थी. शुभम ने आरोप लगाया था कि सुरक्षा में तैनात कमांडो उनकी बाइक लेकर चले गए और उसे वापस नहीं किया. काफी खोजबीन के बावजूद बाइक का कोई सुराग नहीं मिला.

इस घटना के बाद मामला चर्चा में आया और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने खुद संज्ञान लिया. 1 सितंबर को पटना में वोटर अधिकार यात्रा के समापन के दौरान राहुल गांधी ने मंच पर शुभम को बुलाकर नई बाइक की चाबी सौंपी. यह बाइक 2.30 लाख रुपये की बताई जा रही है. राहुल गांधी ने कहा कि किसी भी आम नागरिक को परेशानी नहीं होनी चाहिए. जैसे ही मामला सामने आया, उनकी टीम ने तुरंत व्यवस्था की.

नई बाइक मिलने के बाद शुभम ने संतोष व्यक्त किया और कहा कि राहुल गांधी ने जिस तरह इस मामले को गंभीरता से लिया, उसके लिए वे आभारी हैं. उन्होंने बताया कि अपनी बाइक की तलाश में वे सीतामढ़ी, ढाका और मोतिहारी तक गए थे. यहां तक कि उन्होंने कांग्रेस एमएलसी मदन मोहन झा से भी बात की थी, लेकिन उस समय कोई कदम नहीं उठाया गया.

कांग्रेस एमएलसी मदन मोहन झा ने बताया कि राहुल गांधी का स्पष्ट निर्देश था कि युवक को तुरंत बुलाकर उसी मॉडल की नई बाइक खरीद कर दी जाए. इसके बाद शुभम को पटना बुलाया गया और राहुल गांधी ने अपने हाथों से बाइक की चाबी सौंपी. उन्होंने कहा कि पार्टी की इसमें कोई गलती नहीं थी. शायद सुरक्षा व्यवस्था के दौरान बाइक का इस्तेमाल किया गया और लौटाने में चूक हो गई.शुभम ने घटना की पूरी कहानी भी बताई. उन्होंने कहा कि दरभंगा में उनके होटल एनएच-27 हाईवे पर कुछ कमांडो आए थे और उन्होंने बाइक मांगी थी. पापा ने पहले मना किया लेकिन दबाव डालने पर मानना पड़ा. बाद में राहुल गांधी की टीम ने कहा था कि बाइक आगे मिल जाएगी, लेकिन वह वापस नहीं आई. अब राहुल गांधी की पहल से उन्हें नई बाइक मिल गई है.

Advertisements
Advertisement