पटना: फुटपाथ से गायब हुआ छह महीने का मासूम समस्तीपुर से बरामद, मानसिक रूप से बीमार महिला गिरफ्तार

पटना : पटना के कोतवाली इलाके से 15 अगस्त को फुटपाथ से गायब हुआ छह महीने का मासूम आखिरकार बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने समस्तीपुर में छापेमारी कर बच्चे को सुरक्षित कब्जे में लिया और उस महिला को भी गिरफ्तार कर लिया जिसने बच्चे की चोरी की थी. यह महिला बीते 15 दिनों से मासूम को अपने पास रखकर उसे अपने बच्चे की तरह लाड़-प्यार कर रही थी.

जानकारी के अनुसार गिरफ्तार महिला की पहचान मधुबनी जिले के बेनीपट्टी की रहने वाली के रूप में हुई है. उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं बताई जा रही है. पूछताछ में महिला ने पुलिस को बताया कि उसका भी एक बच्चा था, जिसे अस्पताल वालों ने जन्म के समय चुरा लिया और परिजनों को कह दिया कि बच्चा मर चुका है. इस घटना के बाद महिला का मानसिक संतुलन बिगड़ गया. कई बार घर से भागकर समस्तीपुर स्टेशन पर रहने लगी. परिजन भी बार-बार उसे वापस ले गए, लेकिन वह फिर स्टेशन लौट आती थी.

महिला पिछले कई दिनों से समस्तीपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर रह रही थी. वहीं किसी ने उसे उकसाया कि यदि बच्चा चाहिए तो किसी और का उठा लो. इसके बाद वह ट्रेन से पटना आई और 15 अगस्त की सुबह करीब 3:50 बजे कोतवाली इलाके के फुटपाथ से एक बच्चे को चुरा ले गई. उस समय तीन बच्चे एक साथ सो रहे थे. महिला ने पुलिस को बताया कि उसे यह बच्चा सबसे सुंदर लगा और उसने उसे चुरा लिया.महिला ने यह भी स्पष्ट किया कि उसका मकसद बच्चे को बेचना नहीं था, बल्कि उसे अपना मानकर पालने का इरादा था. फिलहाल पुलिस ने महिला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बच्चे के सुरक्षित मिलने से परिजनों ने राहत की सांस ली है. पुलिस ने बताया कि इस पूरे मामले की गहन जांच जारी है.

Advertisements
Advertisement