सुपौल : सुपौल जिले के पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कटिंन चौक के पास मंगलवार दोपहर करीब 12:30 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. राघोपुर–पिपरा मार्ग स्थित एनएच 106 पर तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार ने सामने से जा रहे यात्रियों से भरे ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी.टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो असंतुलित होकर पलट गया, जिसमें सवार कई यात्री घायल हो गए. हादसे के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया.
स्थानीय लोगों और राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए ऑटो में फंसे घायलों को बाहर निकाला और तुरंत पिपरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया.घायलों में ऑटो चालक मिथिलेश कुमार (34), बौहारवा निवासी कैलाश राम की पत्नी देवकी देवी (40) और शत्रुघन राम की पत्नी बिकनी देवी (40) शामिल हैं. डॉक्टरों ने बताया कि सभी घायल खतरे से बाहर हैं, लेकिन उन्हें निगरानी में रखा गया है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक सवार काफी तेज रफ्तार में था और अचानक सामने आए ऑटो को बचाने का मौका नहीं मिला. हादसे के बाद चालक बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गया.घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए और अफरातफरी का माहौल बन गया. पिपरा थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से लिखित आवेदन नहीं मिला है.आवेदन मिलते ही मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. पुलिस फरार बाइक चालक की तलाश में जुटी हुई है.