धमतरी में दोहरे हत्याकांड से दहशत: लूट के लिए बुजुर्ग की हत्या, शराब के लिए पोते ने नानी को मारा

धमतरी: जिले में बीती रात दो लोगों की हत्या होने से इलाके में सनसनी फैल गई है. पहली घटना अर्जुनी थाना के भानपुरी की है, जहां आधी रात को बुजुर्ग की हत्या कर घर में रखे जेवर लूट हत्यारे फरार हो गए. बताया जा रहा कि दो हत्यारे नकाबपोश पहनकर आए थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियो की तलाश शुरू कर दी है. दूसरी हत्या कोतवाली थाना क्षेत्र के बठेना वार्ड में हुई है, जहां नानी ने शराब के लिए पैसे नही दिए तो पोते ने उसकी हत्या कर दी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम भानपुरी में लूट की नियत से आए कुछ अज्ञात बदमाशों ने घर में अकेले रह रहे एक बुजुर्ग पर चाकू से हमला कर हत्या कर दी घर से नगदी रकम, सोना-चांदी लूटकर फरार हो गए. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. बुजुर्ग को वरदान एम्बुलेंस सेवा संस्था के शिवा प्रधान और डुमन साहू की मदद से जिला अस्पताल के मर्चुरी लाया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि ग्राम भानपुरी निवासी किरीत राम साहू उम्र लगभग 60 वर्ष अपनी पत्नी रश्मि साहू के साथ रहा करता था. बेटी गांव में ही ससुराल गई है. सोमवार रात लगभग 2 बजे घर के पीछे की ओर से कुछ लोग पहुंचे और दोनों को बंधक बना लिया. पैसे की डिमांड करने लगे. इसी बीच किसी बात पर आरोपियों ने किरित राम पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. घर में रखे जेवर और पैसे को लेकर फरार हो गए.
दूसरी घटना में युवक ने अपनी मां और नानी पर डंडा से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे नानी की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ है. घटना सोमवार रात लगभग 8 बजे की है. घर में लखन्तिन ध्रुव उम्र 62 वर्ष और बेटी पूर्णिमा ध्रुव उम्र 42 वर्ष थी. इसी बीच आरोपी युवक ने ताबड़तोड़ हमला कर दिया. दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां पर इलाज के दौरान आरोपी की नानी लखन्तिन ध्रुव की मौत हो गई. पूर्णिमा ध्रुव गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती है. कोतवाली पुलिस और FSL की टीम मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी युवक लो ध्रुव 21 वर्ष को हिरासत में ले लिया गया है.
Advertisements
Advertisement