उत्तर प्रदेश के अयोध्या से सोशल मीडिया के जरिए ठगी का हैरान करने वाला मामला सामने है. मामला अयोध्या जनपद के खजुरहट क्षेत्र का है. यहां गांव के एक युवक ने इंस्टाग्राम पर मुस्लिम युवती बनकर गुजरात के रहने वाले एक मुस्लिम विवाहित युवक को अपने झांसे में ले लिया. इसके बाद युवक उससे कई महीने तक युवती बन कर प्रेम की बातें करता रहा. अयोध्या के युवक ने गुजरात के विवाहित युवक के सामने खुद को एक पीड़ित विवाहिता की तरह प्रजेंट किया था. वो हमेशा अपने आप को पति के द्वारा मार पीट करने की बात बताया करता था, यही नहीं फोन कॉल पर भी युवक अपने गुजराती प्रेमी से घंटों तक बातें भी करता था.
युवक का नाम मनीष बताया जा रहा. वो लड़कियों की आवाज़ निकलने में माहिर है, जिससे उसने फोन कॉल पर कभी भी जाहिर नहीं होने दिया कि उसकी असलियत क्या है. इसी बातचीत के दौरान मनीष ने गुजराती प्रेमी से 40-40 हजार करके कई बार किस्तों में पैसे ऐठ लिए. मनीष ने गुजराती प्रेमी से कुल एक लाख 40 हजार रुपये ऐठ लिए. बस इसी रकम ने पूरे खेल का पर्दाफांस कर दिया.
प्रेमी पहुंचा अयोध्या
दअरसल कई महीने से मनीष गुजराती प्रेमी से अपना पीछा छुड़ाना चाह रहा था. इसी दौरान गुजराती प्रेमी ने प्रेमिका से मिलने अयोध्या आने की बात कही, जिसको लेकर मनीष ने गुजराती प्रेमी को अयोध्या बुलाया. अयोध्या आने पर मनीष अपने मुस्लिम गुजराती प्रेमी से बुर्के में मिला.
इस दौरान दोनों ने अयोध्या से गुजरात जाने की बात की और तय हुआ कि गुजरात जाकर दोनों शादी करके एक साथ रहेंगे. इसके बाद गुजराती प्रेमी के साथ मनीष बुर्के में रहते हुए ही अपने परिवार के लोगों से गुजराती प्रेमी को मिलाया. जिसमें दो महिलाएं भी शामिल थी.
बुर्का पहनकर अयोध्या-गुजरात के लिए निकला युवक
इसके बाद गुजराती प्रेमी के साथ मनीष बुर्का पहने-पहने अयोध्या से गुजरात के लिए चल दिया. लखनऊ रेलवे स्टेशन पहुंचने पर उधर लखनऊ जीआरपी पुलिस को किसी संदिग्ध बुर्का नसी की तलाश पहले से थी. लखनऊ रेलवे स्टेशन पहुंचने पर जीआरपी के जवानों ने बुर्के में चल रहे मनीष की संदिग्ध स्थिति को भांपा लिया.
रेलवे पुलिस ने दोनों को स्टेशन पर पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया. हिरासत में लेने के बाद जीआरपी महिला पुलिसकर्मियों ने बुर्का नाशी के साथ पूछताछ करने लगी और बुर्का हटाने की बात कही. इस पर जब मनीष ने अपना बुर्का चेहरे से हटाया तो पुलिस कर्मियों के भी होस उड़ गए.
रेलवे पुलिस को सुनाई कहानी
इसके बाद मनीष ने लखनऊ रेलवे पुलिस को अपनी कहानी बताई और कहा की अगर मेरी सच्चाई उजागर हुई तो मैं कही का नहीं रहूंगा. मैं एक बड़ी मुसीबत में फंस जाऊंगा आप लोग बाहर बैठे आदमी से कुछ भी न कहिएगा और पुलिस कर्मियों के पैरों पर गिर पड़ा. जिसके बाद रेलवे पुलिस कर्मियों ने उससे वहां से जाने के छोड़ दिया.
इसके बाद दोनों गुजरात जाने के लिए ट्रेन पर सवार हो गए. सफर के दौरान बुर्का नसी कभी भी युवक के सामने खाना और पानी पीने का काम नहीं करता था ताकि उसका भेद न खुले, लेकिन सफर के दौरान करीब आने पर गुजराती मुस्लिम युवक को बुर्के के अंदर की हकीकत पता चल गई.
मुस्लिम युवक को पता चली हकीकत
हकीकत पता चलने के बाद मनीष और मुस्लिम युवक में खूब नोक झोंक हुए. इस दौरान माफ करने और पैसे वापस करने की बात पर दोनों ने सहमति बन गई और दोनों एक साथ गुजरात चले गए. मनीष मुस्लिम युवक के साथ गुजरात के सांवर कांठा में ही रहने लगा और वहां पर शटरिंग का काम करने लगा.
इधर मनीष के घर वालों ने गुजरात के प्रेमी के खिलाफ अयोध्या पुलिस को शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में लिखा गया कि मेरा भाई गुजरात में काम करता है जहां उसे किडनैप कर लिया गया है. वह मुस्लिम युवक है जो ढाई लाख रुपए मांग रहा है. रुपए न देने पर मेरे भाई की किडनी निकालने की बात कह रहा है.
शिकायत के बाद जांच में जुटी पुलिस
अयोध्या पुलिस को जब इस मामले की शिकायत मिली तो अयोध्या पुलिस तुरंत सतर्क हो गई. मामला दो समुदाय से इसलिए पुलिस ने मामले को बड़ी ही गंभीरता से लिया. इसके बाद अयोध्या के एसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर के निर्देश पर एक टीम गठित की गई. टीम ने गुजरात के सांवर कांठा के पुलिस अधीक्षक से संपर्क किया गया. इसके बाद गुजरात पुलिस ने इस मामले पर अयोध्या पुलिस की पूरी मदद की. अयोध्या पुलिस की टीम सर्विलांस के माध्यम से उस जगह तक पहुंच गई जहां पर मनीष मुस्लिम युवक के साथ रहता था.
सच आया सामने
घंटों तक पूछताछ के बाद पूरी कहानी ने सभी पुलिसकर्मियों को अचंभित कर दिया. इसके बाद इस घटना का खुलासा हुआ. हालांकि, दोनों पक्षों ने पैसे की वापसी के बाद आपसी सहमति बना ली है. दोनों ने गुजरात पुलिस और उत्तर प्रदेश की से इस मामले में कोई कार्रवाई न करने का निवेदन किया. उत्तर प्रदेश पुलिस की त्वरित कार्रवाई के बाद इस फर्जी प्रेम कहानी का खुलासा हुआ.