उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले के सिरसिया क्षेत्र के अहलाद नगर निवासी अनुराधा (63) बेटी सरोज देवी (43) व नाती आशीष पाठक (22) के साथ रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रही थीं. भिनगा-सिरसिया मार्ग पर अंटा तिराहे के पास बाइक में तेज रफ्तार ऑटो ने टक्कर मार दी. हादसे में अनुराधा की मौत हो गई और सरोज व आशीष घायल हो गए. दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अनुराधा की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
आशीष ने बताया कि भंगहा निवासी उनके रिश्तेदार का निधन हो गया था. सूचना मिलने पर वह नानी अनुराधा व मां सरोज देवी को लेकर बाइक से भंगहा जा रहे थे. अंटा तिराहे के पास ऑटो ने साइड से बाइक में टक्कर मार दी, इससे सभी सड़क पर गिर गए. ओर बुरी तरीके से घायल हो गए.
राहगीरों की मदद से गंभीर रूप से घायल नानी व मां को जिला चिकित्सालय भिनगा पहुंचाया. नानी की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. आशीष ने बताया कि कोतवाली में तहरीर दी जाएगी, पुलिस पूरे मामले की जांच में लगी हुई है वही अनुराधा की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.