कभी-कभी मजाक करना भारी भी पड़ सकता है. मध्य प्रदेश के भोपाल से ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां एक छात्र ने मजाक में दोस्त को कहा- और खिड़की क्या हाल हैं? बस इतना सुनते ही दोस्त का माथा ठनक गया. उसने चाकू से छात्र पर जानलेवा हमला किया. चाकू छात्र के पेट में घुसा तो वो दर्द के मारे कराहने लगा. दोस्त उसे वहीं उस हालत में छोड़कर भाग गया. घायल छात्र को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया. वहां 10 घंटे तक सर्जरी चली, जिसके बाद चाकू को बाहर निकाला गया.
मामला सुनहरी बाग क्षेत्र का है. 17 साल के एक छात्र ने अपने दोस्त को ‘खिड़की’ कहा. बस इतने से मजाक ने हिंसक रूप ले लिया. दोस्त ने छात्र के पेट में चाकू घोंप दिया. गंभीर रूप से घायल छात्र की हमीदिया अस्पताल में करीब 10 घंटे तक सर्जरी हुई. तब जाकर चाकू को घायल छात्र के पेट से बाहर निकाला गया.
जानकारी के अनुसार, पीड़ित छात्र का नाम अंश उर्फ संस्कार शुक्ला है. वो आईटीआई का छात्र है. रविवार रात करीब 9:15 बजे अपने दोस्त गोलू उर्फ आशीष (19) के साथ कौरव भवन, सुनहरी बाग के पास खड़ा था. इसी दौरान अंश ने मजाक में गोलू को ‘खिड़की, क्या हाल हैं?’ कहकर चिढ़ाया. इस पर गोलू ने आपा खो दिया और पास में रखा चाकू अंश के पेट में घोंप दिया. आसपास के लोग दौड़कर अंश के पास आए तो गोलू डरकर भाग गया.
10 घंटे तक चली पेट की सर्जरी
घटना के बाद घायल अंश को तत्काल जेपी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे गंभीर हालत में हमीदिया अस्पताल रेफर कर दिया गया. डॉक्टरों ने लगभग 10 घंटे बाद सर्जरी कर चाकू को शरीर से निकाला. फिलहाल पीड़ित की हालत स्थिर बताई जा रही है.
दांत टूटे को नाम पड़ा था खिड़की
सूचना मिलते ही टीटीनगर पुलिस हरकत में आई और रात करीब 12 बजे पीड़ित के बयान दर्ज किए. आरोपित गोलू के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया. रात में ही कोलार क्षेत्र में घेराबंदी कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने बताया कि अंश उर्फ संस्कार शुक्ला और गोलू दोनों सुनहरी बाग क्षेत्र में रहते हैं. गोलू के बीच के दांत टूट गए थे, इसलिए वह उसे खिड़की बोलकर चिढ़ा रहा था. इससे नाराज होकर उसने अंश पर हमला कर दिया. आरोपी का एक पुराना केस टीटी नगर थाने में भी दर्ज है.