जमुई: जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय सभाकक्ष में मंगलवार को एक विशेष नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम शिक्षा विभाग की ओर से उन आश्रितों के लिए रखा गया था, जिनके परिजन – शिक्षक या गैर-शिक्षक कर्मी अब इस दुनिया में नहीं हैं. बिहार सरकार की पहल के तहत अनुकंपा के आधार पर जमुई जिले के 56 अभ्यर्थियों को बहाली पत्र सौंपे गए.
इन अभ्यर्थियों की नियुक्ति माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में लिपिक एवं परिचारी के पदों पर की गई है. समारोह की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी श्री नवीन कुमार ने की. उनके साथ मंच पर डीडीसी सुभाष चंद्र मंडल, एडीएम रविकांत सिन्हा, डीपीआरओ वीरेंद्र कुमार, डीपीओ नीतीश कुमार और सोनी कुमारी सहित कई अधिकारी मौजूद थे.समारोह की शुरुआत में डीईओ दया शंकर ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया, जबकि डीपीओ सीमा कुमारी ने उनके प्रति आभार प्रकट किया.नियुक्ति पत्र पाकर अभ्यर्थियों और उनके परिजनों के चेहरे खुशी से खिल उठे। सभा कक्ष में मानो उत्सव जैसा माहौल था.
अपने संबोधन में डीएम श्री नवीन ने कहा –
“हर पद का अपना महत्व है। कर्मियों की पहचान उनके व्यवहार और कार्य से होती है. आप सब निष्ठा के साथ कार्य करें, समय का पालन करें और जनता के साथ मृदु व्यवहार बनाए रखें। यही एक आदर्श लोक सेवक की पहचान है.”
उन्होंने अनुकंपा आश्रितों को सरकार की दूरदर्शी सोच का हिस्सा बताते हुए कहा कि इस जिम्मेदारी को ईमानदारी से निभाना सभी की प्राथमिकता होनी चाहिए.डीएम ने शिक्षा विभाग की तत्परता की भी सराहना की और कहा कि निर्धारित समय के भीतर नियुक्ति प्रक्रिया को पूरा कर लेना प्रशासन की संवेदनशील और कार्यकुशल कार्यशैली का प्रमाण है.कार्यक्रम का समापन नव-नियुक्त कर्मियों और उनके परिजनों की गगनभेदी तालियों के बीच हुआ. सभी को जिला प्रशासन और अधिकारियों की ओर से अशेष शुभकामनाएँ दी गईं.