मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवती की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर डालकर बदनाम करने और उसके भाई को धमकाने का मामला सामने आया है. फरियादी ने सोमवार कों पुलिस को आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है.
फरियादी का आरोप है कि आरोपी आफरी ने उसकी बहन की फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर बदनाम किया. जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपी अपने साथ 10-12 अन्य लोगों को लेकर फरियादी के घर पहुंचा और अश्लील गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी. पीड़ित के मुताबिक आरोपी काफी समय से उसकी बहन को ब्लैकमेल कर रहा है. आरोपी ने धमकी दी कि यदि उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई तो वह उसकी बहन की और अधिक बदनामी करेगा और हत्या तक कर देगा. इस घटना से पीड़िता का पूरा परिवार भयभीत और सामाजिक रूप से आहत है.
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है. प्रथम दृष्टया अपराध धारा 351(2), 296, 191(2)(3), 3(5) बीएनएस के तहत पाया गया है. थाना प्रभारी के निर्देश पर जांच शुरू कर दी गई है.
वहीं, इस मामले में बजरंग दल के जिला संयोजक कुलदीप सिंह सिसोदिया ने बताया कि जब पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं की जा रही थी, तब बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली के सामने गांधी चौक पर पुलिस को सद्बुद्धि देने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया. हालांकि इस मामले मे टीआई सतीश चौहान ने बताया कि फरियादी की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है.