सुपौल में ये क्या बोल गए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन, बिहार में मच गया भूचाल

सुपौल: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं कर सरगर्मी तेज हो गई है. नित्य नए-नए बयान सामने आ रहे हैं, कभी महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा निकल रही है तो कभी एनडीए की तिरंगा यात्रा भी निकल रही है. इसी कड़ी में सुपौल में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए अपने गठबंधन दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगा. इसबार हम दो सौ के पार जाएंगे.

पत्रकारों को संबोधित करते कहा कि अधिकार वोट यात्रा को बिहार की जनता ने पूरी तरह रिजेक्ट कर दिया है. इसमें कांग्रेस,राजद, माले, वीआइपी के सिर्फ वर्कर शामिल हुए। या यूं कह लें तो जो इच्छाधारी नेता हैं जो चुनाव लड़ना चाहते हैं वही अपने समर्थकों को लेकर आए. इस यात्रा के मंथन से कुछ नहीं निकला हां मंथन में सिर्फ विष निकला. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जिस तरह आपत्तिजनक टिप्पणी की गई पूरे बिहार के लोग उसे क्षमा नहीं करेंगे. पूरी यात्रा में राहुल गांधी प्रधानमंत्री को अपमानित करते रहे और उन्हीं के उकसाने पर इस तरह की घटना हुई. जब यात्रा के दौरान भीड़ की कमी दिखी तो कभी बुलेट पर सवार हो गए तो कभी मखाना के खेत में उतर गए. सोशल मीडिया के लिए सेंसेशन फैलाने के लिए ऐसी हरकत की. प्रधानमंत्री के लिए ऐसी टिप्पणी दुर्भाग्यपूर्ण है. राहुल और तेजस्वी को चोर शब्द से बहुत प्रेम है. दोनों जमानत पर है. 2019 के चुनाव के वक्त भी राहुल गांधी ने चौकीदार चोर है कहा था और जनता ने जवाब दिया. कांग्रेस को अब तक की सबसे कम सीट मिली थी. राहुल और तेजस्वी हिम्मत नहीं कर पाए कि गांधी मैदान में रैली करे. सड़क पर तो मदारी भी भीड़ लगा लेता है. बोले हमलोगों ने काम कर के दिखाया है. इस दौरान उन्होंने विकास का ब्यौरा भी प्रस्तुत किया.

सुपौल का विकास गिनाते बताया कि कोसी नदी पर मधुबनी के भेजा और सुपौल के बकौर के बीच देश का सबसे लंबा सड़क पुल बन रहा है. कोसी महासेतु रेल पुल का उद्घाटन 2020 में किया जा चुका है. इस रेलवे पुल के शुरू होते ही दरभंगा, समस्तीपुर की दूरी सिमटकर रह गई. कोसी महासेतु का शिलान्यास 6 जून 2003 को तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था. शिलान्यास के बाद इस पुल का कार्य बंद हो गया था. इसके बाद केंद्र सरकार ने इसे पुनः बनाने की 2017 में मंजूरी दी थी. पिपरा में लोहिया मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है.

अररिया-सुपौल नई रेल लाइन का तेजी से काम हो रहा है. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सुपौल रेलवे स्टेशन को विश्व स्तर का बनाया जा रहा है. उड़ान योजना के तहत वीरपुर हवाई अड्डे का पुनर्विकास किया जाएगा. इसको लेकर केंद्र सरकार द्वारा मंजूरी दी जा चुकी है. परसरमा (सुपौल) से अररिया ज़ीरोमाइल तक फोरलेन सड़क का निर्माण किया जाएगा. मौके पर जिलाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ऋषिदेव, पूर्व अध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर, नप के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव, जिला महामंत्री कुणाल ठाकुर, रंधीर ठाकुर सहित अन्य मौजूद थे.

Advertisements
Advertisement