हरदोई: दबंग दंपति ने स्कूल में घुसकर शिक्षक को चप्पल से पीटा, आक्रोशित बच्चों ने घेरा थाना

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में भरखनी ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय खिरिया में बच्चों के विवाद में दबंग दंपति ने विद्यालय में घुसकर शिक्षक को चप्पल से पीटा, बचाने आए बच्चों से मारपीट की और विद्यालय के अभिलेख फाड़ दिए. घटना के बाद आक्रोशित शिक्षक ट्रैक्टर ट्राली में बच्चों को लेकर पचदेवरा पहुंचे और थाने का घेराव कर कार्रवाई की मांग की.

उत्तर प्रदेश के हरदोई में विकास खंड भरखनी के प्राथमिक विद्यालय खिरिया में गांव निवासी रामवरन पुत्र राम भजन के पुत्र सत्यम एवं प्रेमवीर पढ़ते हैं, सोमवार को सत्यम और प्रेमवीर का विद्यालय के कुछ बच्चों से विवाद हो गया। सत्यम और प्रेमवीर अपने घर चले गए और अपने माता-पिता को विवाद की बात बताई. रामवरन और उसकी पत्नी कुसुमा आग बबूला हुई और विद्यालय पहुंचकर विद्यालय के शिक्षक अरविंद कुमार को चप्पल से जमकर पीटा, आरोपी दंपति का गुस्सा इतने से ही शांत नहीं हुआ और बचाने आए विद्यालय के बच्चों को भी पीटा तथा अभिलेख फाड कर चले गए. शिक्षक ने डायल 112 पुलिस को भी सूचना पर आरोपी दंपति तब तक जा चुके थे.

पीड़ित शिक्षक ट्रैक्टर ट्राली से विद्यालय के करीब आधा सैकड़ा बच्चों को लेकर पचदेवरा थाने पहुंचे. बच्चों ने आरोपी पति-पत्नी पर कार्रवाई की मांग करते हुए थाने का घेराव किया, जिसके बाद पुलिस ने आक्रोशित शिक्षक और बच्चों को जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन देकर किसी तरह शांत कर रवाना किया. प्रभारी निरीक्षक अब्दुल जब्बार खां ने कहा कि मामले में जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी, फिलहाल आरोपी पर शांति भंग की कार्रवाई की गई है.

Advertisements
Advertisement