सहारनपुर के नानौता क्षेत्र में बड़ा हादसा होते-होते टल गया. जानकारी के अनुसार दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे स्थित जंधेड़ी रेलवे फ्लाईओवर पर सहारनपुर से शामली की ओर जा रहा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर के डिवाइडर पर लटक गया.
आपको बता दें हादसा उस समय हुआ जब शामली जिले के कैराना क्षेत्र के गांव भोरा कंडेला निवासी ट्रक चालक जीशान ट्रक लेकर सहारनपुर से शामली की ओर जा रहा था।बताया गया कि जैसे ही जीशान जंधेड़ी फ्लाईओवर पर पहुंचा, अचानक झपकी आने के कारण उसने ट्रक पर से नियंत्रण खो दिया. अनियंत्रित ट्रक फ्लाईओवर की रेलिंग और डिवाइडर पर चढ़ गया और आधा हिस्सा फ्लाईओवर से बाहर लटक गया. यह दृश्य देखकर वहां से गुजर रहे अन्य वाहन चालक घबरा गए और कुछ देर के लिए हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई.सूचना मिलते ही मौके पर नानौता पुलिस पहुंची.
क्रेन की मदद से ट्रक को फ्लाईओवर से हटाया गया
चौकी प्रभारी अनुज पंवार ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ट्रक चालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. इसके बाद क्रेन की मदद से ट्रक को फ्लाईओवर से हटाया गया. पुलिस और क्रेन टीम की त्वरित कार्रवाई के चलते कुछ ही समय में हाईवे पर यातायात फिर से सुचारू हो गया. गनीमत रही कि यह हादसा रात के समय हुआ, जब सड़क पर वाहन अपेक्षाकृत कम थे। यदि यह घटना दिन के समय होती तो फ्लाईओवर पर भारी भीड़भाड़ के चलते बड़ा हादसा हो सकता था.
स्थानीय लोगों ने भी राहत की सांस ली कि चालक को सुरक्षित निकाल लिया गया और किसी अन्य वाहन को नुकसान नहीं हुआ. पुलिस ने मामले की जानकारी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, इस घटना ने एक बार फिर यह चेतावनी दी है कि लंबे सफर के दौरान वाहन चालकों को सतर्क रहना चाहिए और थकान या नींद आने की स्थिति में यात्रा से बचना चाहिए, ताकि ऐसे हादसों को टाला जा सके.