मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में सोमवार देर रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां महानंदा नगर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) शाखा से करोड़ों रुपये का सोना और नकदी चोरी हो गई। चौंकाने वाली बात यह रही कि चोरों ने ताले तोड़े नहीं, बल्कि खोलकर बैंक का लॉकर साफ कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही बैंक और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।
बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह जब बैंक स्टाफ काम पर पहुंचा तो शाखा के अंदर का नजारा देखकर हैरान रह गया। कई लॉकर खाली पाए गए और बड़ी मात्रा में सोना तथा नकदी गायब थी। जांच में यह साफ हुआ कि ताले तोड़े नहीं गए थे, बल्कि बड़ी सफाई और तकनीकी तरीके से खोले गए थे। इससे शक गहराता जा रहा है कि इस चोरी में अंदरूनी लोगों की भूमिका हो सकती है।
सूचना मिलते ही पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंचीं और फॉरेंसिक जांच शुरू की गई। बैंक की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है ताकि वारदात के समय चोरों की गतिविधियों का सुराग मिल सके। शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि चोरों को बैंक के भीतर की पूरी जानकारी थी, क्योंकि उन्होंने सीधा उन्हीं लॉकरों को निशाना बनाया, जिनमें भारी मात्रा में सोना रखा हुआ था।
घटना के बाद ग्राहकों में भारी आक्रोश है। जिन लोगों का कीमती सामान और गहने लॉकर में रखा था, वे बैंक प्रबंधन से जवाब मांग रहे हैं। बैंक अधिकारियों ने पुलिस के साथ मिलकर जांच का आश्वासन दिया है और कहा है कि ग्राहकों का नुकसान पूरा करने की प्रक्रिया नियमानुसार की जाएगी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस मामले को अत्यंत गंभीरता से लिया जा रहा है। साइबर और तकनीकी टीम भी जांच में जुट गई है। माना जा रहा है कि वारदात में कोई संगठित गिरोह शामिल हो सकता है। शहरभर में अलर्ट जारी कर दिया गया है और संदिग्धों की तलाश तेज कर दी गई है।
यह पहली बार नहीं है जब उज्जैन में बैंक चोरी का मामला सामने आया हो, लेकिन इस तरह ताले खोलकर की गई वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों का कहना है कि अगर बैंक जैसी सुरक्षित जगह पर भी चोरी हो सकती है, तो आम नागरिकों का विश्वास कैसे कायम रहेगा।