धमतरी: छत्तीसगढ़ में नौकरी का संकट अब धीरे धीरे खत्म हो सकता है क्योंकि कई जिलों में नौकरी की बहार आ रही है. धमतरी में युवाओं को बंपर वैकेंसी के तहत नौकरी मिलने का चांस है. धमतरी जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र धमतरी की तरफ से 27 अगस्त को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन हो रहा है. यह कैंप नगरी में सुबह 10.30 बजे से शआम चार बजे तक आयोजित की गई है.
इन पदों पर मिलेगी नौकरी: इस प्लेसमेंट कैंप में नियोजक लाइफ मित्र, सिक्योरिटी गार्ड, सिक्योरिटी सुपरवाइजर और लेबर के पदों पर वैकेंसी को पूरा किया जाएगा. कुल 570 पदों पर भर्ती की जाएगी. पांचवी पास से ग्रेजुएट तक की शैक्षणिक योग्यता वाले अभ्यर्थी इस रोजगार कैंप में अप्लाई कर सकते हैं. वह अपने सभी दस्तावेजों की मूल कॉपी और फोटो कॉपी के साथ जनपद पंचायत नगरी में 27 अगस्त को आएं.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
इंटरव्यू के माध्यम से मिलेगी नौकरी: यहां युवाओं को इंटरव्यू के माध्यम से नौकरी मिलेगी. सभी 570 पदों पर एक दिन में इंटरव्यू होगा. जो भी युवक युवती पांचवी पास हैं. या ग्रेजुएट कर चुके हैं वह इस नौकरी के लिए पात्र माने जाएंगे. वे नगरी के जनपद पंचायत कार्यालय में आकर इंटरव्यू दे सकते हैं. ऐसे आवेदक जिनकी शैक्षणिक योग्यता पांचवीं से स्नातक तक की हो, वे इस साक्षात्कार प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं.
क्या क्या प्रमाण पत्र लेकर आना होगा ?: नौकरी की आस लगाए बेरोजगार युवक और युवतियों के दुख के दिन बीत चुके हैं. एक साथ 570 पदों पर नौकरी का अवसर निकला है. ऊपर बताए गए नौकरी के लिए जो आवेदक इच्छुक हैं वह सभी शैक्षणिक योग्यता और तकनीकी योग्यता प्रमाण पत्र को तैयार कर लें. इसके साथ साथ निवास, जाति, रोजगार कार्यालय का पंजीयन प्रमाण पत्र और दो पासपोर्ट आकार के फोटो के साथ नगरी पंचायत कार्यालय में 27 अगस्त को मौजूद रहें. साक्षात्कार का सामना करें और नौकरी हासिल करें.