भोपाल में युवती का लहूलुहान शव मिला, अक्टूबर में होनी थी शादी

भोपाल में एक 19 वर्षीय युवती का शव उसके ही घर में खून से लथपथ हालत में मिला। युवती की पहचान रोशनी के रूप में हुई है, जिसका अक्टूबर में विवाह तय था। मंगलवार सुबह करीब 7.30 बजे परिजनों ने शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। घटना टीटी नगर क्षेत्र की है। युवती के गले पर धारदार हथियार से काटने के गहरे निशान पाए गए, लेकिन मौके से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ।

टीआई गौरव सिंह ने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि किसी बाहरी व्यक्ति ने घर में घुसकर वारदात की या मामला आत्महत्या का है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच से ही मौत की असली वजह सामने आएगी। पुलिस ने शव का हमीदिया अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।

परिजनों ने बताया कि जून में रोशनी की सगाई कोहेफिजा इलाके के एक युवक से हुई थी और अक्टूबर में उसकी शादी तय थी। घर में शादी की तैयारियां जोरों पर थीं। एक दिन पहले ही रोशनी ने रिश्तेदारों को शादी के लिए खरीदे कपड़े दिखाए थे। परिजन बेहद सदमे में हैं। रोशनी के पिता फेरी लगाकर कपड़े बेचते हैं और घर का पालन-पोषण करते हैं।

पड़ोसियों का कहना है कि रोशनी शांत स्वभाव की लड़की थी और पढ़ाई के साथ घरेलू जिम्मेदारियों में भी हाथ बंटाती थी। शादी की तैयारियों को लेकर घर में उत्सव जैसा माहौल था, लेकिन अचानक इस घटना ने सबको गहरे सदमे में डाल दिया है।

फिलहाल पुलिस मामले को गंभीरता से जांच रही है। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए हैं और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस रहस्यमयी मौत की गुत्थी सुलझा ली जाएगी।

Advertisements
Advertisement