बलरामपुर: जिले के तातापानी चौकी क्षेत्र में देर रात एक बड़ा हादसा हो गया. लगभग 40–50 साल पुराना लूतिया डैम अचानक टूट गया, जिससे गांव में भारी तबाही मच गई. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि चार लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं. वहीं तीन गंभीर रूप से घायल ग्रामीणों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. डैम टूटने से नीचे बसे दो मकान पूरी तरह बह गए और कई मवेशियों की मौत हो गई.
कुछ मवेशियों के बह जाने की भी आशंका जताई जा रही है. हादसा रात करीब 10 बजे हुआ. बताया जा रहा है कि इस बार हुई भारी बारिश से डैम पानी से लबालब भर गया था और अचानक बांध टूट गया. सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया. कलेक्टर, एसपी सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. राहत व बचाव कार्य के लिए तुरंत टीम तैनात की गई. NDRF और प्रशासन की संयुक्त टीम अब भी रेस्क्यू अभियान में जुटी हुई है.
गांव में हादसे के बाद अफरा-तफरी का माहौल है. लोग डरे और सहमे हुए हैं. जगह-जगह मातम पसरा हुआ है. ग्रामीणों का कहना है कि अचानक हुए इस हादसे ने सब कुछ तबाह कर दिया. मामले में कलेक्टर राजेंद्र कटारा ने बताया कि राहत व बचाव कार्य जारी है, एनडीआरफ की मदद ली जा रही है. लापता लोगों का भी तलाश किया जा रहा है.