आरा : आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र के जज कोठी स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में मंगलवार को ऑपरेशन के बाद एक 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई. मृतक की पहचान शाहपुर थाना क्षेत्र के शिवपुर वार्ड नंबर 5 निवासी स्व. रामजीत पांडेय के पुत्र अंगद पांडेय के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार, अंगद पांडेय हर्निया की बीमारी से ग्रसित थे और कुछ दिन पहले उनका जांच बक्सर में कराया गया था. मंगलवार सुबह परिजन उन्हें आरा के प्राइवेट अस्पताल लेकर आए. डॉक्टर ने तत्काल ऑपरेशन की बात कही और बताया कि आयुष्मान योजना पर ऑपरेशन नहीं हो सकेगा, नगद पैसा देना होगा. परिजन इसके लिए राजी हो गए. डॉक्टर ने बक्सर से लाई गई रिपोर्ट के आधार पर ऑपरेशन कर दिया.लेकिन ऑपरेशन के करीब दो घंटे बाद ही मरीज की स्थिति बिगड़ने लगी. डॉक्टरों ने उन्हें रेफर कर दिया, लेकिन परिजनों के अनुसार, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.
बुजुर्ग की मौत की खबर फैलते ही परिजन आक्रोशित हो उठे और अस्पताल में जमकर हंगामा किया. सूचना मिलते ही नवादा थानाध्यक्ष बिपिन बिहार पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे और परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.मृतक के बेटे रविंद्र पांडेय ने आरोप लगाया कि डॉक्टर की लापरवाही के कारण उनके पिता की मौत हुई. उनका कहना है कि ऑपरेशन से पहले डॉक्टर ने भरोसा दिलाया था कि कोई दिक्कत नहीं होगी, लेकिन ऑपरेशन के बाद स्थिति संभाली नहीं जा सकी.
पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. बताया जाता है कि मृतक अपने परिवार में चार भाई और दो बहनों में तीसरे स्थान पर थे. उनके दो बेटे रविंद्र और विमला पांडेय तथा एक बेटी विद्यावती देवी है. पत्नी जल की देवी की मौत वर्ष 2014 में हो चुकी है.इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.