नवगछिया (भागलपुर): खरीक थाना क्षेत्र के उस्मानपुर कलबलिया धार छठ मंदिर के समीप सीढ़ी घाट पर नहाने के दौरान एक 10 वर्षीय बच्चे की नदी में डूबकर मौत हो गई. मृतक की पहचान खरीक मिरजाफरी निवासी अल्तमस अंसारी (पिता इरशाद अंसारी उर्फ इरसो) के रूप में हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार, अल्तमस अपने चार-पांच दोस्तों के साथ कलबलिया धार के समीप खेलने गया था. धूप और गर्मी से बचने के लिए वह नहाने लगा, इसी दौरान गहरे पानी में चला गया और डूब गया. साथ मौजूद बच्चों ने शोर मचाया, जिसके बाद ग्रामीणों ने नदी में उतरकर खोजबीन शुरू की और कुछ देर बाद शव को बरामद कर लिया.सूचना मिलते ही खरीक थाना पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेज दिया.
इधर घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया. मां रोजी खातून, भाई-बहन और परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे. अल्तमस दो भाई और चार बहनों में सबसे छोटा था और पांचवीं कक्षा में पढ़ाई करता था. उसके पिता महाराष्ट्र के भिवंडी में मजदूरी करते हैं, जिन्हें पुत्र की मौत की खबर मिलते ही घर के लिए रवाना होना पड़ा.खरीक थानाध्यक्ष पुनि नरेश कुमार ने बताया कि बच्चे की डूबने से मौत हुई है.पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है और सरकारी सहायता मुआवजा की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.