हरदोई में हाईवे पर बवाल: मंत्री का नाम लेकर पुलिस पर रौब, हिरासत में आरोपी

हरदोई : जिले के पाली क्षेत्र में बिल्हौर-कटरा हाईवे पर बुधवार रात को भाजपा का झंडा लगी एक कार ने आल्टो कार में टक्कर मार दी, जिससे आल्टो कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. कार पर सवार लोगों ने आल्टो कार चालक से अभद्रता की, सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस से भी वह खुद को मंत्री का खास आदमी बताकर उलझ गए और जमकर बवाल काटा, जिसके बाद पुलिस ने सभी को हिरासत में लिया.

Advertisement1

जनपद हरदोई के पाली थाना क्षेत्र में बिल्हौर-कटरा हाईवे पर बुधवार रात को बीजेपी का झंडा लगी एक कार ने आल्टो कार को टक्कर मार दी, जिससे ऑल्टो कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी गई तो थाना ध्यक्ष सोमपाल गंगवार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे.

कार पर मंण्डल अध्यक्ष भाजपा लिखा था और बीजेपी का झंडा लगा था. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बीजेपी का झंडा लगी कार में सवार लोगों ने खुद को उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी का खास आदमी बात कर पुलिस पर रौब झाड़ने की कोशिश की और जमकर बवाल काटा, उनमें से एक व्यक्ति खुद को बीजेपी मण्डल अध्यक्ष बता रहा था.

 

पुलिस से अभद्रता की, काफी देर तक बहस होने के बाद पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया और थाने ले गए. हालांकि दुर्घटना अत्यंत भीषण होने के बावजूद कोई हताहत नहीं हुआ. पुलिस का कहना है कि मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement