छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में टीपानी निवासी सात साल की मासूम छात्रा की बुधवार सुबह हाईवोल्टेज बिजली तार की चपेट में आने से मौत हो गयी. हादसा तब हुआ जब छात्रा प्रतिदिन की भांति स्कूल जाने के लिए तैयार होने नहाने जा रही थी.
मिली जानकारी के अनुसार भखारा में स्कूल जाने की तैयारी कर रही सात वर्षीय छात्रा की आज सुबह करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गयी। मृतका की पहचान आराध्या साहू (सात) के रूप में हुयी है. वह टीपानी की रहने वाली है. छात्रा स्कूल जाने के लिए घर की बाड़ी में नहाने जा रही थी. इसी दौरान घर के बाड़ी में खुले पड़े हाईवोल्टेज बिजली तार की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतका के पिता टोमन लाल पटेल ने बताया कि उसकी पुत्री कक्षा दूसरी में पड़ती है, वह प्रतिदिन की भांति नहाने के लिए घर के बाड़ी में लगे बोर तरफ जा रही थी लेकिन उन्हें पता नही था कि बोर का कनेक्शन लाइन खुला पड़ा है और वह उसकी चपेट में आकर वहीं अचेत होकर गिर गई जिसे आनन फानन में धमतरी के मसीही चिकित्सालय में लाया लेकिन डॉक्टरों ने इसे मृत घोषित कर दिया.
फिलहाल अस्पताल चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर बच्ची का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप आगे की जांच में जुट गई है.