‘जनाजे में नहीं होंगे शामिल, ना ही कब्रिस्तान में मिलेगी जगह’, असम गैंगरेप के आरोपी की मौत पर गांववालों का फैसला

असम में नाबालिग लड़की से बलात्कार का मुख्य आरोपी तफजुल इस्लाम शनिवार सुबह पुलिस हिरासत से कथित रूप से फरार हो गया और उसने नागांव जिले के धींग में एक तालाब में छलांग लगा दी जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था और उसे ‘क्राइम सीन’ का पता लगाने के लिए सुबह करीब 3:30 बजे अपराध स्थल पर ले जाया गया था.

पुलिस ने बताया, ‘‘आरोपी तफजुल इस्लाम पुलिस हिरासत से फरार हो गया और तालाब में कूद गया. तत्काल तलाश अभियान शुरू किया गया और करीब दो घंटे बाद उसका शव बरामद किया गया.’’ इस बीच आरोपी के पैतृक घर बोरभेटी के ग्रामीणों ने उसके अंतिम संस्कार भाग न लेने और गांव के कब्रिस्तान में उसे दफनाने की अनुमति ना देने का निर्णय लिया है.

स्थानीय निवासी सकलैन ने कहा, ‘हमने तय किया है कि हम इस अपराधी के जनाजे में शामिल नहीं होंगे .. उसके परिवार को भी हमने समाज से अलग कर दिया है .. हम अपराधियों के साथ नहीं रह सकते है.’

वहीं, एक अन्य स्थानीय असदउद्दीन अहमद ने कहा,’ आरोपी के कृत्य ने हमें शर्मसार कर दिया है. हमें पता चला कि अपराधी मर गया है तो हमने तय किया कि उसकी लाश को हमारे कब्रिस्तान में जगह नहीं देंगे. उसके जनाजे में भी शामिल नहीं होंगे.’

तालाब में कूद गया था आरोपी

नागांव के पुलिस अधीक्षक (SP) स्वप्निल डेका ने बताया कि आरोपी ने एक पुलिसकर्मी पर हमला किया, पुलिस हिरासत से भाग गया और तालाब में कूद गया. उन्होंने कहा कि एसडीआरएफ को तुरंत सूचित किया गया, तलाशी अभियान शुरू किया गया और करीब दो घंटे बाद उसका शव बरामद किया गया. एसपी ने कहा कि पुलिसकर्मी भी घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अन्य दो आरोपी अभी भी फरार हैं और शुक्रवार रात कई जगहों पर छापेमारी के साथ तलाश जारी है.

Advertisements
Advertisement