ATM-कार्ड फंसने की बात में उलझाकर 81 हजार पार किए:रायपुर में 2 शातिर ने युवक को बनाया शिकार, कार्ड बदलकर फर्जी कार्ड थमाया

रायपुर में एटीएम फंसने की बात कहकर 81 हजार रुपए पार कर दिए गए। दो शातिर ने एक युवक को अपना शिकार बनाया है। आरोपियों ने युवक को अपनी बातों में उलझाकर चालाकी से ATM कार्ड बदल लिए। जब खाते से पैसे निकलने का मैसेज आया, तो पीड़ित ने फौरन बैंक जाकर ATM बंद करवाया। मामला कबीर नगर थाना क्षेत्र का है।

Advertisement1

कबीर नगर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, कुशमेंद्र बघेल ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई। जिसमें बताया कि 2 सितंबर दोपहर 1 बजे वह कंचन गंगा परिसर कबीर नगर के एटीएम में पैसे निकालने गया था। उसने 9000 रुपए निकले। बाहर निकलते समय एक लड़का एटीएम के अंदर एंट्री किया और कहा कि आपकी एटीएम में पर्ची फंसी हुई है, कैश नहीं निकल रहा है।

आरोपियों ने मौका पाकर ATM बदल दिया

इसी दौरान दूसरा लड़का भी एटीएम के अंदर आ गया। उसने कुशमेंद्र को फिर एटीएम डालकर प्रोसेस करने को कहा। इस दौरान आरोपियों ने चालाकी से ATM कार्ड फंसने की बात बोलकर उसे बदल दिया। कुछ देर बाद पीड़ित के मोबाइल नंबर पर 80 हजार 500 रुपए निकालने का मैसेज आया। इसके बाद उसे शक हुआ, तो उसने बैंक जाकर एटीएम ब्लॉक करवा दिया। इस मामले में कबीर नगर पुलिस आगे की जांच कर रही है।

Advertisements
Advertisement