बिहार: माँ के अपमान के खिलाफ बिहार बंद का आह्वान, 4 सितम्बर को सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक दुकानें और बाजार रहेंगे बंद

दरभंगा : दरभंगा में कांग्रेस और राजद के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय माता जी के लिए अभद्र भाषा के इस्तेमाल ने पूरे बिहार की राजनीति को गरमा दिया है. इस बयान को पूरे बिहार की मातृशक्ति का अपमान बताते हुए एनडीए से जुड़ी महिला मोर्चा ने राज्यव्यापी बिहार बंद का आह्वान किया है.

Advertisement1

महिला मोर्चा, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन बिहार की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रधानमंत्री की माता जी के लिए की गई आपत्तिजनक टिप्पणी केवल एक माँ का नहीं, बल्कि पूरे मातृत्व और समाज की गरिमा का अपमान है. वक्तव्य में कहा गया है कि बिहार की संस्कृति और परंपरा माँ-बहनों का सम्मान करने की रही है। इस पर चोट पहुँचाने वाली कोई भी टिप्पणी राज्य की अस्मिता को ठेस पहुँचाती है, जिसे कभी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.

मोर्चा ने कहा कि अपमान के खिलाफ अब खामोश रहने का वक्त नहीं है. 4 सितम्बर, गुरुवार को सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिहार बंद कर विरोध दर्ज कराया जाएगा. इस दौरान सभी दुकानों, बाजारों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद रखने की अपील की गई है.आम जनता से भी आग्रह किया गया है कि वे इस बंद को सफल बनाकर माँ के सम्मान और बिहार की आन-बान-शान की रक्षा करें.नेताओं ने स्पष्ट किया कि यह आंदोलन किसी एक परिवार का नहीं, बल्कि पूरे समाज का आंदोलन है. “माँ का अपमान, नहीं सहेगा बिहार” जैसे नारे लगाकर महिला मोर्चा ने जनता से एकजुटता दिखाने की अपील की है.

Advertisements
Advertisement