डूंगरपुर: ऑपरेशन स्वच्छता के तहत सागवाड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, होटल शिकारबाड़ी में अवैध रूप से शराब परोसते एक आरोपी गिरफ्तार

डूंगरपुर: जिला पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार द्वारा अवैध रूप से शराब बेचने व परिवहन के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन स्वच्छता के तहत सागवाड़ा पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया. सागवाड़ा थानाधिकारी मदनलाल के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अवैध रूप से शराब परोसने के मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Advertisement1

सागवाड़ा थानाधिकारी ने बताया कि मंगलवार रात को पुलिस टीम होटल शिकारबाडी पहुंची और होटल में तलाशी ली तो होटल परिसर के अंदर खुले में लोगों को शराब परोसी जा रही थी. वहीं, होटल के काउण्टर के पास खुले कार्टूनों में 20 बोतल टुबोर्ग बियर, 21 बोतल किंगफिशर स्ट्रोंग बियर, 08 किंगफिशर स्ट्रोंग बियर केन, 09 किंगफिशर अल्ट्रा केन, 8 किंगफिशर अल्ट्रा मैक्स केन के पाए गए.

पुलिस ने मामले में अवैध शराब परोसने वाले आरोपी रोहितसिंह पुत्र भवानसिंह चौहान निवासी कतिसौर थाना आसपुर को गिरफ्तार कर अवैध शराब को जब्त किया. पुलिस मामले में अनुसंधान कर रही है.

Advertisements
Advertisement