iOS 26 अपडेट: 11 आईफोन्स की सपोर्ट लिस्ट से हुई छुट्टी

एपल ने iOS 26 अपडेट का रोडमैप जारी करते हुए पुराने आईफोन यूजर्स को बड़ा झटका दिया है। कंपनी ने 11 मॉडल्स को इस बार की सपोर्ट लिस्ट से बाहर कर दिया है, यानी अब इन्हें न तो नए फीचर्स मिलेंगे और न ही सिक्योरिटी अपडेट्स।

लिस्ट में शामिल मॉडल्स हैं – iPhone XS, iPhone X, iPhone XS Max, iPhone XR, iPhone 8 Plus, iPhone 8, iPhone 7 Plus, iPhone 7, iPhone 6s Plus, iPhone 6s और iPhone SE (पहली जेनरेशन व दूसरी जेनरेशन से पुराने वर्जन)। ये सभी अब जिस भी iOS वर्जन पर काम कर रहे हैं, उसी पर चलते रहेंगे।

एपल आमतौर पर हर iPhone मॉडल को लगभग 5 से 6 साल तक सॉफ़्टवेयर अपडेट देता है। इसके बाद कंपनी धीरे-धीरे सपोर्ट बंद कर देती है। ऐसे में जो यूजर्स अब भी पुराने मॉडल्स इस्तेमाल कर रहे हैं, उनके लिए सुरक्षा को लेकर खतरा बढ़ सकता है क्योंकि किसी बग या खामी की स्थिति में सिक्योरिटी पैच उपलब्ध नहीं होगा। खासकर बैंकिंग और ऑनलाइन पेमेंट के लिए फोन पर निर्भर रहने वाले लोगों को अतिरिक्त सतर्क रहना होगा।

अब सवाल है कि जिनके पास ये मॉडल्स हैं वो क्या करें? एक्सपर्ट्स का मानना है कि ऐसे यूजर्स के लिए नए iPhone में अपग्रेड करना ही बेहतर विकल्प है। चाहें तो मौजूदा iPhone 15 सीरीज, iPhone 16 सीरीज या आने वाली iPhone 17 सीरीज को चुना जा सकता है। इससे न सिर्फ नए फीचर्स मिलेंगे बल्कि सिक्योरिटी भी मजबूत होगी।

हालांकि, जब तक अपग्रेड नहीं करते, तब तक यूजर्स को टू-स्टेप ऑथेंटिकेशन, ऐप्स के नियमित अपडेट और डेटा बैकअप जैसी बेसिक सुरक्षा उपायों का पालन करना चाहिए। एपल का यह कदम जहां तकनीकी रूप से जरूरी है, वहीं पुराने iPhone यूजर्स के लिए यह निराशा भरा भी साबित हो रहा है।

Advertisements
Advertisement